Categories: CrimeNews

गोरखपुर में PMEGP की फर्जी Website बनाकर 60 लोगों को लगाया लाखों का चूना

Estimated reading time: 1 minute

साइबर क्राइम

गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार, कोयला गली निवासी विशेष सिंह के बैंक एकाउंट से तीन लाख 95 हजार रुपए निकाले जाने की शिकायत पर साइबर थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शातिर जालसाज को अरेस्ट किया। फर्जी वेबसाइटर पर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का लोगो लगाकर वह लोगों से ठगी करता रहा। फैजाबाद जिले के कोतवाली रुदौली के पुरेखा में किराए पर फ्लैट लेकर जालसाजी कर रहा शातिर खुद को आरबीआई अधिकारी दीपक श्रीवास्तव बताकर लोगों को झांसे में लेता था। विशेष सिंह ने पुलिस को बताया था कि उनको एक START UP के लिए 25,00,00 रुपए की आवश्यकता थी। उन्होंने PMEGP (Prime Minister’s Employment Generation Programme)की जानकारी ली। फिर www.Indiafinanceloan.com पर 25,00000 रुपए के लोन के लिए आवेदन किया। आवेदक के मोबाइल नंबर पर 9454876639 से किसी दीपक श्रीवास्तव खुद को आरबीआई का अधिकारी बनकर सारे Document WhatsApp के जरिए मंगा लिए। फिर INDIAN POST PAYMENT BANK पर एक खाता खुलवाया गया। उसकी एकाउंट में 25,00000 लोन का 15 प्रतिशत MARGINAL MONEY 24 घंटे तक जमा करने को बताया गया। विशेष सिंह ने 3,75,000 रुपए जमा किए। उनके एकाउंट में 20,000 पहले से थे। रुपए जमा कराने के बाद अचानक 3,95,000 का ट्रांजेक्शन कर लिया गया। जांच में पता लगा कि www.indiafinanceloan.com के नाम से PMEGP की फर्जी वेबसाइट बनाई गई थी।

ऐसे बनाया जरूरतमंद लोगों को ठगी का शिकार
दानिश उर्फ दीपक श्रीवास्तव ने पूछताछ में बताया कि प्रधान मंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP)के नाम पर फर्जी वेबसाइट www.indiafinanceloan.com बनाई गई। उस पर भारत सरकार का लोगो होने से लोग जल्दी झांसे में आने लगे। उसका प्रचार प्रसार ई- मीडिया और उसके अपने एजेंट ने किया। लोन के जरुरतमंद लोगो से ऋण के लिए online आवेदन करवाया जाता था। आवेदन के बाद दानिश दीपक श्रीवास्तव बनकर खुद को आरबीआई का अधिकारी बताकर आवेदक को फोन करता था। आवेदक से जरुरत के सभी दस्तावेज WhatsAppके माध्यम से मंगाकर एक नया बैंक खाता भिन्न – भिन्न बैंको में खुलवाया जाता था। एकाउंट खुलने के बाद जालसाज यह बताते थे कि लोन एमाउंट का 5, 10, और 15 प्रतिशत (जाति और ऋण धन के आधार पर )marginal money, 24 घंटे के लिए उसी खाते में रखना अनिवार्य है। जैसे ही आवेदनकर्ता loan amount का 15 प्रतिशत जमा करता था। आवेदक के दस्तावेज का इस्तेमाल कर के उसी दिन वह रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए जाते थे। दानिश ने लॉक डाउन में साइबर क्राइम के कई नए तरीके भी सीखे हैं। एसपी क्राइम अशोक वर्मा और सीओ प्रवीण सिंह ने बताया कि दानिश की गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर कन्हैया यादव, साइबर क्राइम सेल इंचार्ज विनायक सिंह, एसआई उपेंद्र कुमार सिंह साइबर अपराध थाना और कांस्टेबल मनीष यादव, राजीव यादव, प्रमोद यादव की विशेष भूमिका रही है।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago