गोरखनाथ मंदिर का सेवादार बन किया फोन, पुलिस ले गई थाने

0
719

Estimated reading time: 0 minutes

गोरखपुर। खुद को सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास और गोरखनाथ मंदिर का सेवादार बताकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अफसर पर दबाव बनाने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पीपीगंज थाना में उसके खिलाफ फर्जी तरीके फोन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कहा जा रहा है कि वह कई महीनों से यही काम कर रहा था। अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर सीएम के साथ अपने भाई संग अपनी फोटो भेजकर अर्दब में लेता था। पीपीगंज पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।

फोन करने पर अधिकारी ने कर दी शिकायत
प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अफसर के पास कई दिनों से फोन जा रहा था. फोन करने वाला ठेके के काम के ​अलावा नौकरी के लिए पैरवी कर रहा था। फोन करने वाला हर बार खुद को मुख्यमंत्री का खास बताता था। वह खुद को गोरखनाथ मंदिर का सेवादार भी बताता रहता था। मुख्यमंत्री के साथ उसकी फोटो देखकर अधिकारी भी अर्दब में आ गए। शनिवार को दोबारा फोन करने पर अधिकारी ने इसकी शिकायत कर दी। मीटिंग में उन्होंने मामला बता दिया। इसकी जानकारी होते ही लखनऊ से कार्रवाई का आदेश आ गयाा। हरकत में आई पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस अधिकारी इस बात में कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। युवक की पहचान पीपीगंज के मखनहा निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई।

Leave a Reply