मोहद्दीपुर के डॉक्टर को फोनकर मांगी दो करोड़ रंगदारी

0
959

Estimated reading time: 1 minute

– रविवार की शाम डाक्टर शशिकांत दीक्षित के पास आया फोन
– मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच,आरोपित की तलाश

गोरखपुर। मोहद्दीपुर स्थित टाइमनियर हास्पिटल के संचालक डॉक्टर शशिकांत दीक्षित को फोन करके बदमाश ने दो करोड़ रुपए रंगदारी मांगी है। जानमाल की धमकी से सहमे डॉक्टर ने मोबाइल नंबर के आधार पर शशांक मिश्रा नाम के युवक के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
रविवार की शाम छह बजे डॉक्टर शशिकांत दीक्षित ने एसएसपी को सूचना दी। बताया कि रविवार शाम 5 बजकर 41मिनट पर और 5 बजकर 44 मिनट पर उनके पास काल आई। फोन करने वाले ने आधी रात तक दो करोड़ रुपए देने को कहा।

डॉक्टर से रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सोनम कुमार, सीओ कैंट श्यामदेव बिंद और क्राइम ब्रांच की टीम टाइमनियर हास्पिटल पहुंच गई जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में छानबीन करने पर पता चला कि मोहद्दीपुर के रहने वाले शशांक मिश्रा का है। सेमराराजे सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर निवासी शशांक के मरीज की मौत हॉस्पिटल में हो गई थी। इस बात को लेकर बवाल होने पर डॉक्टर ने केस दर्ज कराया था।

“तहरीर के आधार पर नामजद के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। शशांक मिश्रा नाम के युवक से डॉक्टर का पहले से विवाद चल रहा है। डाक्टर और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है।”
डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी

Leave a Reply