Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। शाहपुर इलाके के अशोक नगर, बशारतपुर मोहल्ले में 20 जनवरी वर्ष 2016 की रात एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। कालोनी में रहने वाली अर्चना ने प्रेमी अजय कुमार यादव संग मिलकर अपने पति, नेत्र परीक्षक ओम प्रकाश यादव और पांच साल के बेटे नितिन की हत्या कर दी। इस मामले में चार साल बाद शनिवार को कोर्ट ने अर्चना यादव और अजय यादव के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अपर सत्र न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने 65 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा न करने पर छह माह का अतिरिक्त कारावास भी भुगतना पड़ेगा। इस मामले में लगातार चार दिनों तक कोर्ट में सुनवाई चली।
प्रेमी संग मिलकर पति और बच्चे का किया मर्डर
अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रविंद्र सिंह और रमेश कुमार सिंह ने पक्ष रखा। बताया कि बागेश्चरी देवी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि 20 जनवरी 2016 की रात उनके छोटे बेटे ओम प्रकाश यादव और पौत्र शिवा उर्फ नितिन की घर में हत्या कर दी गई। पुलिस ने जब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की तो पता लगा कि उनके बेटे और पोते के मर्डर कांड में बहू और उसका प्रेमी शामिल हैं। फेसबुक पर अर्चना की दोस्ती शाहजहांपुर के फिरोजाबाद निवासी प्रेमी अजय यादव से हुई। लोकलाज भूलकर दोनों प्रेम संबंधों में डूब गए। पति को रास्ते से हटाने के लिए अर्चना ने पति की हत्या की साजिश गढ़ी। उसने प्रेमी संग मिलकर पहले पति को मार डाला। फिर अपनी जान बचाने के लिए गोद में आए बच्चे को मार दिया।
प्रेमी संग जेल में जिंदगी गुजारेगी अर्चना
अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रविन्द्र सिंह एवं रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बागेश्वरी देवी ने मामले में केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया था कि 20 जनवरी 2016 की रात उनके छोटे पुत्र ओम प्रकाश यादव और पौत्र शिवा उर्फ नितिन की घर की ऊपरी मंजिल पर ही हत्या की गई थी। जान बचाने के लिए गोद में आकर छिपे बेटे को भी अर्चना ने बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके वारदात का पर्दाफाश किया। तभी से दोनों जेल में बंद थे। लोग इस घटना को भूल नहीं पा रहे हैं। पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने दोनों को सजा सुनाई।
अर्चना और उसके प्रेमी की बची-खुची जिंदगी जेल में ही गुजरेगी।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…