दोबारा अध्यक्ष बने अरविंद राय, महामंत्री चुने गए कमलेश सिंह

0
1243

Estimated reading time: 0 minutes

– रविवार को हुआ मान्यता प्राप्त प्रत्रकार समिति का चुनाव

संवाददाता
गोरखपुर । मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का चुनाव रविवार को बैंक रोड स्थित होटल विवेक में आयोजित किया गया । इसमें लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष डॉ. अरविंद राय, महामंत्री कमलेश सिंह और कोषाध्यक्ष सतीश पांडेय चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉ. राजेश यादव और धीरेंद्र गुप्ता के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। इसमें धीरेंद्र गुप्ता को जीत मिली।

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप श्रीवास्तव,जेपी दुबे, नवनीत त्रिपाठी, लालबचन जाटव, विजेंद्र सिंह और इमरान खान चुने गए। चुनाव अधिकारी डॉ. मुमताज खान के साथ इंद्रमणि त्यागी, अचिंत्य लहरी व वहाब खान ने चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई। चुनाव के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अरविंद राय ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकार साथियों के हितों की सुरक्षा और संरक्षण में कोई कोताही नहीं की जाएगी। संगठन से जुड़े साथियों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सुविधाएं दिलाने का पूरा प्रयास होगा। इसके अलावा संगठन का विस्तार अन्य जिलों में करने की योजना है। पहले चरण में गोरखपुर मंडल के मान्यता प्राप्त पत्रकार साथियों को संगठन से जोड़ा जाएगा। हालांकि इस पर निर्णय कार्यकारिणी की बैठक के बाद लिया जाएगा। महामंत्री कमलेश सिंह और कोषाध्यक्ष सतीश पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताया। कहा कि पत्रकारों और उनके परिवार के लोगों का हित सर्वोपरि है।

Leave a Reply