Estimated reading time: 0 minutes
गोरखपुर। गोरखनाथ में पकड़े गए बाइक चोरी के आरोपितों को टेंपो में बिठाकर जेल जाने वाले सिपाहियों की लापरवाही पुलिस विभाग पर भारी पड़ी। पांच अभियुक्तों में शामिल सागर के फरार होने के मामले में गोरखनाथ के थानेदार चंद्रभान सिंह ने शाहपुर में चार सिपाहियों, एक होमगार्ड और फरार बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार की देर रात थानेदार ने शाहपुर पुलिस को तहरीर दी. मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस अब शातिर सागर की तलाश कर रही है। उस तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कई लोगों को उठाया है। लेकिन 24 घंटे बाद पलिस उसका सुराग नहीं लगा पाई है।
जेल से सौ मीटर पहले टेंपो से कूदकर भागा
गोरखनाथ के इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह रविवार की देर रात शाहपुर थाने पर पहुंचे। उन्होंने एक तहरीर दी जिसमें लिखा कि क्राइम ब्रांच और गोरखनाथ थाना पुलिस ने रविवार की अल सुबह ही वाहन चार गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उनकी पहचान पहचान गोरखनाथ के रसूलपुर कामरेड नगर कॉलोनी निवासी नौसाद उर्फ गोलू, शहीद अब्दुलानगर मोहल्ले के नसीम, वसीम कुरैशी, रसूलपुर अमरूतानी बाग में रहने वाले नईम और मिर्जापुर पचपेड़वा के सागर भारती के रूप में हुई। बदमाशों के पास से चोरी की दो बाइक भी मिली। लिखापढ़ी का काम पूरा करने के बाद थाने में तैनात सिपाही मनोट पटेल, अभिमन्यु, धनराज, आनंद प्रकाश और होमगार्ड नागेंद्र यादव की ड्यूटी लगाई गई। उनको कहा गया कि बदमाशों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश कराएं। कोर्ट का आदेश मिलने पर जेल में दाखिला कराएं। ड्यूटी में लगे सिपाही सभी अभियुक्तों को टेंपो में बैठाकर जिला कारागार ले जा रहे थे। उनकी लापरवाही से जेल रोड के पास मोड़ पर एक अभियुक्त सागर भारती टेंपो से कूदकर फरार हो गया। गोरखनाथ सर्किल के सीओ प्रवीण सिंह ने बताया कि फरार हुए सागर की तलाश चल रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…