गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम: तीन सौ से अधिक फरियादियों की सुनीं समस्याएं

0
177

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में गोरखपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से तीन सौ से अधिक फरियादी पहुंचे। शनिवार की सुबह हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में लगे जनता दर्शन में योगी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सभी को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। एक—एक करके वह अधिकारियों के पास गए। हालांकि इस बार सीएम के टारगेट पर कोई अधिकारी नहीं आए। न ही ऐसी कोई शिकायत सामने आए जिससे अधिकारियों को मुख्यमंत्री की डांट सुननी पड़े।

अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश
हर बार की तरह इस बार भी सीएम के पास पहुंचने वाली शिकायतों में अधिकांश शिकायतें पुलिस से जुड़ी भूमि विवादों की पहुंची। उन्होंने वहां मौजूद एडीजी, कमिश्नर, डीएम, डीआईजी और एसएसपी को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर खुद उसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। सीएम अपने मंदिर में शिकायतों का निस्तारण करने वाले एक अधिकारी पर थोड़ा नाराज भी हुए। गोरखपुर में नए डीएम और नए एसएसपी होने की वजह से उन्होंने फटकार नहीं लगाई। सिर्फ जरूरी निर्देश ही जारी किए। लगातार कई बार से सीएम की नाराजगी देख कार्यक्रम से पहले ही अधिकारियों ने इसके लिए पूरी तरह कमर कस ली थी। लिहाजा इस बार कोई गंभीर शिकायत उनके सामने नहीं पहुंची।

गायों को दुलारा, गुल्लू को पुचकारा
सीएम ने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ पूजा की। फिर अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए सीएम योगी गोशाला में भी गए। करीबा आधे घंटे तक गायों की सेवा की। इस दौरान उन्होंने गायों को चना और गुड़ खिलाया। इसके साथ ही योगी ने अपने नए स्वॉन गुल्लू को खूब पुचकारा।

Leave a Reply