गोरखपुर। अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं तो थोड़ा संभल जाइए। नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। होली तक पुलिस का भारी चेकिंग अभियान चलेगा। इस दौरान सड़क पर शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों की जांच की जाएगी। ब्रेथ एनलाइजर से होने वाले परीक्षण में अल्कोहल की पुष्टि होने पर चालान कटेगा। गोरखपुर के एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता के निर्देश पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की है। मंगलवार की शाम विभिन्न जगहों पर चले अभियान में जमकर धर पकड़ हुई। सड़क पर उतरे एसपी ट्रैफिक आदित्य वर्मा ने लोगों की चेकिंग की।

यहां बता दें कि शराब, बीयर और मॉडल शॉप के आसपास दुकानों में लोग खुलेआम शराब पीते हैं। उनकी वजह से आसपास के लोग परेशान होते हैं। दूसरी बात यह है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की वजह से एक्सीडेंट होते हैं। तीसरी बात है कि नसेड़ी कभी भी, किसी से भिड़ जाते हैं।इसलिए ये अभियान जारी रहेगा। खासकर होली तक पुलिस फॉर्म में नजर आएगी।

इस बात का रखिए ख्याल, नहीं तो जाइए हवालात
- शहर में इधर-उधर कहीं पर शराब ना पिएं।
- शराब पीने के बाद ड्राइविंग करने से परहेज करें।
- मॉडल शॉप जाते समय ड्राइवर को साथ रखें।
- अपने शरीर की क्षमता के अनुसार ही शराब की मात्रा लें।
- नकली और सस्ती शराब कभी मत पिएं। ये जानलेवा हो सकती है।
“शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की रोज चेकिंग होगी, जो पकड़ा जाएगा उसका चालान होगा।”
- आदित्य प्रकाश वर्मा ( एसपी – ट्रैफिक)
