गोरखपुर। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आमजन भी सुझाव दे सकते हैं। जनता की सलाह और फीडबैक पर अमल करते हुए ट्रैफिक और थानों की पुलिस व्यवस्था सुधारने की कोशिश करेगी। पब्लिक की राय पर 10 दिन के भीतर काम शुरू हो जाएगा। इसके लिए डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने मीटिंग में निर्देश जारी कर दिए हैं। डीआईजी ने कहा है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान किया जाएगा। अधिकतम जुर्माना भी जमा कराया जाएगा।
इस नंबर दें अपनी सलाह
गोरखपुर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर 8081208567 जारी किया है। इस हेल्प लाइन पर व्यवस्था में सुधार के लिए सलाह दी जा सकती है। डीआईजी ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिया है। सोशल मीडिया के जरिए इस पर लोगों का सुझाव मांगा जा रहा है। इस नंबर पर जो भी सुझाव आ रहे हैं। उनको नाम, मोबाइल नंबर सहित नोट करके सभी अधिकारियों को भेजा जा रहा है। सभी सुझावों पर 10 दिन के बाद कार्रवाई शुरू होगी। इसके पहले दो समस्याओं को रोल मॉडल के रूप में खत्म कराया जाएगा।
कैमरे में रिकार्ड होगी पूरी कार्रवाई
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस चौराहों पर सख्ती बरत सकती है। लेकिन चेकिंग के दौरान किसी के साथ बदसलूकी की इजाजत किसी को नहीं दी गई है। आरोप—प्रत्यारोप से बचने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मी बॉडी वार्न कैमरे पहनेंगे। शुरुआत में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, टीएसआई और अन्य सहित आठ लोगों को कैमरे दिए जाएंगे। अन्य के लिए जल्द नए कैमरे खरीदने की तैयारी चल रही है। डीआईजी ने कहा है कि खरीदारी के लिए बजट है। इसलिए इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए।
शहर में होगा यह इंतजाम
– सुझाव देने वाले लोगों के नाम, मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगें।
– जाम वाले चौराहे पर इनफोर्समेंट के लिए एक टीएसआई, हेड कांस्टेबल की तैनाती होगी।
– नो एंट्री में किसी तरह के भारी वाहनों के आने पर पूरी रोक होगी। दुर्घटना होने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
– हेलमेट सहित अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिस चालान काटकर अधिकतम जुर्माना वसूल करेगी।
– ट्रैफिक पुलिस और थानों और चौकियों की पुलिस चौराहों पर 50 मीटर के दायरे तक जगह खाली कराएगी।
