सपा में शामिल होंगी काजल निषाद, गोरखपुर में लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव

0
4810

गोरखपुर। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस काजल निषाद समाजवादी पार्टी में शामिल होंगी। गोरखपुर ग्रामीण से विधान सभा चुनाव लड़ चुकी काजल के सपा में शामिल होने की चर्चा से गोरखपुर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। मूलरूप से गोरखपुर के बेलीपार, भौवापार कालीमंदिर निवासी फिल्म प्रोड्यूसर संजय निषाद की पत्नी काजल के समर्थन में निषाद समाज भी खड़ा है। समाज के प्रमुख लोगों का समर्थन भी काजल को मिल रहा है।

सात अगस्त को लखनऊ में लेंगी सदस्यता
लापतागंज सहित कई मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुकी काजल निषाद सात अगस्त को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सानिध्य में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की तैयारी में हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तूफानी निषाद सहित बड़ी संख्या में समर्थक भी सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी काजल ने दी है।

सरकार के खिलाफ मुखर हुईं हैं काजल
वर्तमान में ज​नहित के मुद्दों को लेकर काजल निषाद काफी मुखर हुई हैं। विभिन्न मसलों पर वह रोजाना वीडियो जारी करती हैं। उनका यू—ट्यूब वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली काजल निषाद समाजसेवा को लेकर काफी सक्रिय रहती हैं।

जानिए कौन हैं काजल निषाद
जन्मतिथि — 1 जून 1982
जन्मस्थान — कच्छ-भुज, गुजरात
राशि — मिथुन
राष्ट्रीयता — भारतीय
गृहनगर— गोरखपुर और मुंबई,
फिल्म डेब्यू
भोजपुरी फिल्म : शादी ब्याहटीवी
टीवी सीरियरल : लापतागंज (2009 – 2010)
वैवाहिक स्थिति : विवाह तिथि 6 दिसम्बर 2000
पति: संजय निषाद (भोजपुरी फिल्म निर्माता), गोरखपुर— मुंबई

ऐसे मिली चर्चा, लड़ चुकी हैं विधानसभा चुनाव
फरवरी 2012 में, उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता रामभुआल निषाद और उनके समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज करवाया। आरोप लगाया कि ककरखोर में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद और उनके समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला करवाया था। काजल गुजराती परिवार की पृष्ठभूमि से संबंधित हैं। वह भगवान शिव की एक भक्त हैं। सुप्रसिद्ध टीवी धारावाहिक “लापतागंज (2009-2010)” में चमेली की भूमिका निभाने के बाद उनको अभिनय क्षेत्र में काफी लोकप्रियता मिली है। वह कांग्रेस से विधान सभा चुनाव की प्रत्याशी रह चुकी हैं।

Leave a Reply