Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। किन्नर समाज को सनातन धर्म से जोड़ने के प्रस्ताव को महामंडलेश्वर आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी और किन्नर समाज से जुड़े अन्य सभी लोगों ने पास कर दिया है। प्रस्तावक किरन नंद गिरी बाबा सोमवार को चारधाम की यात्रा से गोरखपुर लौटे। उनके आगमन पर युवा दर्पण की नैना सिंह सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अस्मिता चंद, अमिता गुप्ता, नेहा त्रिपाठी सहित अन्य लोगो ने किरन नंद गिरी बाबा का भव्य स्वागत किया। ढोल- नगाड़ों की बीच पुष्पवर्षा की गई। इस मौके पर गोलघर के तमाम व्यापारी भी मौजूद रहे।
हमारे लिए यजमान ही सबकुछ
गोरखपुर किन्नर समाज की महामंडलेश्वर किरन नंद गिरी बाबा ने कहा कि हम लोगों का अपना कोई नहीं है। हमारे लिए यजमान ही सब कुछ होते हैं। स्वागत से अभिभूत किरन नंद ने खुशी जताई। हर साल छठ पूजा में यजमानों के लिए तीन दिन निर्जल व्रत रखकर सुख और समृद्धि की कामना करती हैं। इस दौरान उनके आवास पर भारी भीड़ जुटती है। लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क, सेनिटाइजर और अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया था। सामाजिक कार्य में प्रमुख भागीदारी निभाने वाली किरन बाबा सभी के लिए सुलभ हैं। इस दौरान पंडित नरेंद्र उपाध्याय ज्योतिषाचार्य, मधु सोनकर, सुमन पांडेय, शकुंतला, श्वेता,निहारिका त्रिपाठी और किन्नर समाज की शिल्पा, सिंदूर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…