गोरखपुर। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटलों में दूसरे प्रदेशों के दर्जनों लोग फंसे हैं। धार्मिक यात्रा पर आए लॉक डाउन के कारण वापस नहीं जा सके हैं। यहां उनके खाने की दिक्कत को देखते हुए भाजपा नेता डॉ. योगेश प्रताप सिंह, चौकी इंचार्ज रेलवे अक्षय मिश्र ने शुक्रवार को अलग-अलग होटलों में पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उन्हें भोजन कराया।

आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र से दर्जनों लोग जनता कफ्र्यू से पहले ही गोरखपुर आए थे। उन्हें 22 मार्च के बाद घर वापस जाना था लेकिन जनता कफ्र्यू व उसके बाद लॉकडाउन हो जाने से घर नहीं जा सके। रेलवे स्टेशन के अधिकतर होटलों में रहने वाले लोगों को आसपास के रेस्टोरेंट से खाना मंगाकर खाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में रेस्टोरेंट बंद हो जाने से खाने का संकट खड़ा हो गया। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता उन्हें भोजन करा रहे हैं। शुक्रवार को डॉ. योगेश प्रताप सिंह, रेलवे चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा, साकेत सिंह, विकास सिंह, अभिजीत त्रिपाठी आदि ने उन्हें भोजन कराया। आंध्र प्रदेश से आए 28 लोगों ने दक्षिण भारतीय व्यंजन की इच्छा जताई। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनकी पसंद का भोजन कराने का आश्वासन दिया।

मददगार बने अहमद माज, बांट रहे भोजन
लॉकडाउन में जरुरतमंदों, गरीबों व फुटपाथ पर जीवनयापन करने वालों लोगों की चिंता हर कोई कर रहा है। कोई भी परिवार भोजन से वंचित ना रहे इस संकल्प के साथ अहमद माज जरूरतमंदो को रोजाना राशन उपलब्ध करवा रहे हैं। वालंटियर के साथ अहमद माज़ 25 मार्च से इस कार्य में लगे हैं। अब तक 8000 परिवार को वह तीन दिन का राशन दे चुके हैं। लोगों को भोजन सामग्री मुहैया करा चुके हैं। उनका अभियान जारी रहेगा।

रायल टूर एंड ट्रैवेल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अहमद माज ने जरूरतमंदों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फोन करने वाले के घर उनके वालंटियर राशन का पैकेट पहुंचा रहे हैं। एक पैकेट में तीन किलो चावल, दो किलो आटा, एक किलो आलू, आधा किलो प्याज, 200 एमएल सरसो का तेल और नमक रहता है।

जरूरतमंद करें फोन घर पहुंचेगा राशन
अहमद माज ने बताया कि फुटपाथ पर रहने वाले परिवार के अलावा दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक और बांसफोड़ को राशन का पैकेट दिया जा रहा है। जरूरतमंद उनके मोबाइल नंबर 9453045551 पर फोन करें। उनके घर राशन पहुंचाया जाएगा। 16000 परिवार को राशन मुहैया कराने का लक्ष्य है।

पुलिस ने कराया 10 हजार लोगों को भोजन
अक्सर पब्लिक की आलोचना का शिकार बनने वाली पुलिस ने शुक्रवार को 10 हजार लोगों को भोजन कराया। एसएसपी कैंप आफिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह, कैंट इंस्पेक्टर रवि राय सहित अन्य थानेदारों ने जरूरतमंदों को भोजन कराया। गोरखनाथ सर्किल के थाना क्षेत्रों में कोई भूखा ना रहे। इसके लिए सीओ प्रवीण सिंह ने पब्लिक की मदद से कम्युनिटी किचन खोल दिया है। क्राइम ब्रांच और सीओ गोरखनाथ आफिस में तैनात कर्मचारी जन सहयोग से लोगों को भोजन की सुविधा उपलब्ध करा हैं।

शुक्रवार को शाहपुर इलाके में रहने वाले एक परिवार ने डॉयल 112 पर फोन करके राशन की मदद मांगी। लॉक डाउन में परिवार की समस्या को देखते हुए पुलिस की टीम राशन लेकर पहुंची। एसएसपी डॉरु सुनील गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन को देखते हुए लोगों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यदि कहीं से कोई सूचना मिल रही है तो पुलिस कर्मचारी भोजन और राशन उपलब्ध करा रहे हैं।
