गोरखपुर। अनाज के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को एक किलो आयोडाइज्ड नमक, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं एक किलो साबुत चना/दाल फ्री में मिलेगा। नमक चना एक-एक किलो जबकि तेल एक लीटर के पैक में होगा। पैकेट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो भी छपी है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनउ में वितरण का शुभारंभ किया। मार्च माह तक योजना लागू रहेगी। विधान सभा चुनाव के पहले हर घर में पीएम और सीएम का छपा हुआ झोला पहुंचता रहेगा।
राज्यसभा सांसद ने किया शुभारंभ
पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला ने खुर्रमपुर के कोटे की दुकान पर राशन वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं चावल तथा 1 किलो चना 1 किलो तेल तथा 1 किलो नमक का वितरण सरकारी उचित दर की दुकान खुर्रमपुर पर किया गया।
कोटे की दुकानों से होगा पूरा वितरण
गोरखपुर मंडल को 2567.208 मीट्रिक टन साबुत चना, 2572.208 मीट्रिक टन आयोडाइज्ड नमक एवं 2567208 लीटर खाद्य तेल का आवंटन किया गया है। गोरखपुर जिले को 782.422 मीट्रिक टन चना, 787.422 मीट्रिक टन नमक एवं 782422 लीटर तेल आवंटित हुआ है। खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा सीधे ब्लाक पर पहुंचाया जाएगा। वहां से कोटे की दुकानों तक इसे ले जाया जाएगा। कोटेदारों के जरिए इसे जरूरतमंदों को दिया जाएगा।
आठ लाख से अधिक को मिलेगा लाभ
निश्शुल्क वितरण का लाभ जिले के आठ लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। गोरखपुर में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय मिलाकर आठ लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या एक लाख 26 हजार 392 है। जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से खाद्य पदार्थों के वितरण की तैयारी की गई थी।
मंडल में फ्री वितरण के लिए नमक, तेल एवं साबुत चना/दाल की आपूर्ति शुरू हो गई है। इसे समय से कोटे की दुकानों तक पहुंचा दिया गया था। रविवार से कोटेदारों ने वितरण भी शुरू कर दिया।
प्रेम रंजन सिंह, संभागीय खाद्य नियंत्रक
