गोरखपुर। सांसद रविकिशन ने सोमवार को अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर परिवार संग पौध रोपण किया। उन्होंने पत्नी प्रीति शुक्ला और बेटे सक्षम के साथ पौधा लगाकर ग्रीन इंडिया का संदेश दिया। रविवार को उत्तर प्रदेश में 25.75 करोड़ पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था। पौध रोपण के पूर्व सांसद ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती पर उनके चित्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश की एकता को मजबूती देने के लिए डा.मुखर्जी ने साहसिक प्रयास किए।
रविकिशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हर कदम प्रकृति और पर्यावरण के करीब है। वृक्षारोपण मिशन-2020 के तहत इस सत्र में 33 करोड़ से अधिक पौधे लगाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प में उनका पूरा परिवार शामिल है। उन्होंने गोरखपुर के लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कहा कि मानव जाति की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। पौध रोपण के साथ जरूरी है कि इन पौधों की सुरक्षा की जाए। सांसद ने सावन के पहले सोमवार पर लोगों को पवित्र श्रावण मास की शुभकामनाएं भी दी हैं।
सांसद कमलेश पासवान, पूर्व सांसद सुभावती पासवान ने भी लगाए पौधे
चौरीचौरा विधानसभा के तिकोनिया रेंज के ग्राम जगदीशपुर और चरगावां विकास खंड के सांसद आदर्श ग्राम जंगल औराही में वन महोत्सव के तहत बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान, पूर्व सांसद बांसगांव सुभावती पासवान, पूर्व पार्षद श्रितू पासवान और चरगावां के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सागौन, कदंब, आम, सहतूत सहित कई पौधे लगाए। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि एक वृक्ष, दस पुत्र के समान होता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पौधारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे जीवन की रक्षा हो सके।
