अब 40 मिनट में जाइए प्रयागराज, गोरखपुर से शुरू हुई नई फ्लाइट

0
10702

गोरखपुर। गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रयागराज(इलाहाबाद) के लिए हवाई सेवा शुक्रवार को शुरू हो गई। पहले दिन 25 यात्रियों को लेकर विमान ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरी। मेयर सीताराम जायसवाल और नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने विमान को झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। इस मौके  पर डीएम के विजेन्द्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, इंडिगो के डायरेक्टर संजीत चावला, एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विजय कौशल सहित कई लोग मौजूद रहे। पहले सात दिनों की 80 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। शुक्रवार को कोलकाता से गोरखपुर आने वाला विमान गोरखपुर से यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुुुुआ। पहली टिकट बुक कराने वाले यात्री को एयरपोर्ट पर सम्मानित किया गया।

इस समय पर होगी उड़ान
76 शीटर एटीआर-72 विमान सुबह 8.40 बजे कोलकाता से 11.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। यहां से 11.40 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर 2.30 बजे यह विमान प्रयागराज से यात्रियों को लेकर गोरखपुर पहुंचेगा। यहां से 2.50 बजे यात्रियों को लेकर कोलकाता रवाना हो जाएगा। अभी तक गोरखपुर से प्रयागराज की यात्रा में 10 से 11 घंटे का समय लगता था। हवाई सेवा शुरू होने से 40 मिनट लगेगा।

1785 से 2000 रुपये के बीच होगा किराया
गोरखपुर से प्रयागराज जाने के लिए 1785 से लेकर 2000 रुपए के बीच टिकट दर होगी। क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू होने की वजह से 50 प्रतिशत टिकट इसी रेट पर मिलेंगे। शेष टिकट विमान कंपनी की शर्त के अनुसार मिलेंगे।



Leave a Reply