अब चाय पंचायत में सजेगी खबरों की महफ़िल

4
10234

गोरखपुर शहर के नए वेब पोर्टल www.chaipanchayat.com का शुभारंभ श्री माता वैष्णो देवी कटरा में हुआ। इस मौके पर कटरा में होटल संचालक सुग्रीव जी, अनिल जी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मां वैष्णो की विधिवत पूजा- अर्चना के बाद पोर्टल की शुरुआत की गई। संपादक आशुतोष मिश्र ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिलाया की समाचार पोर्टल रूटीन की बड़ी खबरों के अतिरिक्त सामाजिक सरोकारों पर पूरी तरह से फोकस रहेगा। तस्वीरों में आप भी देखें कैसे हुई लांचिंग।

4 COMMENTS

  1. आपके शानदार ज़ज़्बे को सलाम, आप बुलन्दी को छुये मेरी दुआ है आप सबको। आपने बेहतरीन खबरों को प्रस्तुत करने के साथ समाज और मीडिया को नई दिशा दी है जो काबिले तारीफ है।

Leave a Reply