Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। वैक्सीन लगवाकर आप खुद को इस महामारी से बचा सकते हैं। इसी वजह से सरकार भी सभी लोगों से मौका मिलते ही वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। वैक्सीन के तीसरे चरण में टीका लगवाने के लिए आप कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 1 मई से तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है।
कैसे पता करें, कहां है वैक्सीनेशन सेंटर
वैक्सीन लगवाने के लिए आपको पहले से रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। इसमें आपको अपने करीबी सेंटर का चुनाव करना पड़ता है। व्हाट्सएप ने आपकी इस परेशानी को दूर करने की कोशिश की है। कंपनी ने एक चैटबॉट बनाया है जिसके जरिए आप अपने आस-पास के इलाके में मौजूद वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 09013151515 नंबर को अपने मोबाइल में सेव करना होगा। व्हाट्सएप पर नमस्ते मैसेज करना होगा। थोड़ी देर बाद आपसे आपके इलाके का पिन कोड पूछा जाएगा। इसका जवाब देते ही आपको करीबी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी।
गूगल मैप से भी कर सकते हैं पता
गूगल मैप में भी यह पता कर सकते हैं कि किसी इलाके में कहां पर वैक्सीनेशन हो रहा है। इसके अलावा वह वैक्सीनेशन सेंटर अभी खुला है या बंद है। इस बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। गूगल मैप में वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में पता करने के लिए आपको सर्च बॉक्स में बस वैक्सीनेशन सेंटर डालना होगा।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…