गोरखपुर। देवरिया विधानसभा उपचुनाव में पूर्व छात्र नेता पवन सिंह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं। मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे फेसबुक लाइव हुए पवन सिंह ने अपने समर्थकों को खुद इस बात की जानकारी दी। लाइव सेशन में पवन सिंह ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले पवन सिंह फेसबुक लाइव के दौरान समाजवादी रंग में रंगे हुए नजर आ रहे थे। समाजवादी पार्टी की टोपी और गमछा गमछा लगाए पवन ने अपने समर्थकों को आश्वस्त किया की जल्द ही उनके नाम की घोषणा की जा सकती है। बताया खुशखबरी आने पर सबको अवगत कराएंगे। पिछले हफ्ते में पवन सिंह ने समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही पवन को समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है। टिकट पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगाएंगे। गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाले पवन सिंह किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लोग को उनको पोस्टर वाले नेता जी भी कहते हैं।
