Categories: News

गोरखपुर यूनिवर्सिटी का प्रेमनाथ बनाता है फर्जी मार्कशीट

Estimated reading time: 1 minute

– एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
– दे​वरिया में फर्जी मास्टर और डिग्री बनाने वालों की तलाश

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का चपरासी प्रेमनाथ फर्जी मार्कशीट बनाने के रैकेट से जुड़ा है। वह कई लोगों की फर्जी मार्कशीट बनवाकर नौकरी ​लगाने में मदद कर चुका है। नंबर बढ़ाकर चपरासी अंक पत्र ही जारी नहीं कराता। साथ ही साथ उसे विश्वविद्यालय के रिकार्ड में फर्जी तरीके से चढ़वा भी देता था। यह दावा एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने ​देवरिया में फर्जी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद किया है। एसटीएफ गोरखपुर यूनिट के इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया है कि पकड़े गए नथुनी प्रसाद भारती और शिव प्रसाद ने यह जानकारी दी है। फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

जांच में मिली जानकारी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
सटीएफ को जानकारी मिली थी कि कुछ स्कूलों और कॉलेज में फर्जी मार्कशीट के सहारे लोग नौकरी कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया था कि देवरिया जिले के खुखुदू थाना क्षेत्र स्थित शेरवा बभनौली निवासी नथुनी प्रसाद भारती फर्जी अंक पत्र के आधार पर भलुअनी के जमुना छापर प्राथमिक स्कूल में टीचर बनकर नौकरी कर रहा है। उसका बीए का अंक पत्र भी कूट रचित है। सूचना मिलने पर एसटीएफ ने बीएसए देवरिया आफिस और गोरखपुर विश्वविद्यालय से जांच कराया। तब जानकारी मिली कि वर्ष 1990 में बीए भाग एक रोल नंबर 37713 पर धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री रामपरसन सिंह अंकित है जिसका परीक्षाफल अनुपस्थित, वर्ष 1991 में बीए भाग दो रोल नंबर 92667 पर मृत्युंजय मणि तिवारी पुत्र तारकेश्वर मणि तिवारी का नाम अंकित है। तथा परीक्षा फल अनुपस्थित वर्ष 1992 में बीए भाग तीन अनुक्रमां 82866 पर नत्थू प्रसाद जिसको काटकर नथुनी प्रसाद (पुत्र रामानन्द प्रसाद) अंकित किया गया है। मंगलवार को मुखबिर ने पुलिस को बताया कि नथुनी प्रसाद खुखुंदू चौराहे पर मौजूद है। एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया।

नौकरी पाने को बनाया अपना फर्जी मार्कशीट
पूछताछ में नथुनी ने बताया कि बीएड के आधार पर, विशिष्ट बीटीसी के जरिए जब प्राइमरी में भर्ती होने लगी तो मैंने बीएड किया। लेकिन मेरिट के आधार पर नियुक्ति हो रही थी। इसलिए उसने अपने रिश्तेदार शिव प्रसाद से संपर्क किया। मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में बड़े बाबू शिव प्रसाद ने इसका उपाय निकाला। बताया कि बीए की फर्जी मार्कशीट बन जाएगी। उनके कॉलेज के बाबू बिंदू प्रसाद पांडेय की मौत हो चुकी है। बिंदू पांडेय की मदद से शिव प्रसाद ने सादा मार्कशीट निकालकर उसमें मनमाफिक नंबर भरते हुए बीए एक, भाग दो और तीन का अंक पत्र बनवा लिया। मेरिट में नाम आने से प्राइमरी स्कूल में नौकरी मिल गई। एसटीएफ का कहना है कि शिव प्रसाद बड़े बाबू के पद पर तैनात रहते हुए साजिश करके सादा अंकपत्र निकलवाकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसे नौकरी में इस्तेमाल करता था। उससे मार्कशीट लेने वालों की तलाश एसटीएफ कर रही है। फर्जी शिक्षक नथुनी प्रसाद और मार्कशीट बनाने वाले शिव प्रसाद के पास से बाइक सहित कई सामान मिले हैं। इन दोनों ने प्रेमनाथ की मदद से फर्जी मार्कशीट बनवाकर कई लोगों को बेचा है।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago