Categories: CrimeNewsUp

अपडेट: चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को पीटा, पुलिस हिरासत में उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों ने मढ़ा लापरवाही का दोष

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। चोरी के आरोप में रामगढ़ताल थाना पुलिस की हिरासत में लिए गए युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवक के उपचार में लापरवाही की गई। अचेत होकर गिरने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। युवक की मौत के लिए परिजनों ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सीओ कोतवाली ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया। युवक को हिरासत में लेने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग घरवालों ने उठाई है।  एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान मौत हुई है। उसकी पिटाई करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।


गुरुवार की रात से लापता था गौतम चौधरी
रामगढ़ताल, लहसड़ी गांव के अमर सिंह शिवमंदिर के पुजारी  हैं। उनके पांच बेटों में सबसे बड़े प्रमोद की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर का उपेंद्र, तीसरा जितेंद्र चौथा नागेंद्र और सबसे छोटा गौतम सिंह हैं। गौतम के अन्य तीनों भाई परदेस में रहकर पेंट पालिश का काम करते थे। सभी लॉकडाउन में घर लौट आए। गौतम गांव में रहकर लहसड़ी बंधे के पास साइकिल की दुकान चलाता था। गुरुवार की रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

इमरजेंसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, हंगामा
शुक्रवार की सुबह घर के लोग लहसड़ी गए। वहां कुछ जानकारी नहीं मिली। इसके बाद इधर- उधर तलाश करते रहे। उसका पता न चलने पर  तलाश करते हुए गायघाट और कांशीराम आवास योजना की तरफ चले गए। गौतम अक्सर अपने किसी परिचित से मिलने गायघाट में जाता था। काफी देर तक जब कोई सूचना नहीं मिली तो गौतम के पिता, भाई और भाभी रामगढ़ताल थाने पर पहुंचे। गौतम के परिजनों ने बताया कि करीब आठ बजे दो होमगार्ड उसे टेंपो से लेकर ​उतरे तभी वह गिर पड़ा। परिजनों ने उसकी हालत खराब बताई तो पुलिस आनन-फानन में सुबह करीब साढ़े 10 बजे  जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चोरी की सूचना पर थाने ले गई थी पुलिस
पुलिस कस्टडी में उपचार की लापरवाही से युवक की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि  शुक्रवार की भोर में करीब चार बजे गायघाट में एक व्यक्ति के घर में वह पकड़ा गया था।  वहां पर वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया। तभी लड़की के घरवालों ने उसकी पिटाई करके पुलिस को सूचना दी। बताया कि उनके घर में चोर घुस गया है। घटनास्थल से पुलिस उसे लेकर थाने लेकर आई। पुलिस का कहना है गौतम की हालत खराब देखकर तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago