गरीबों को करेंगे सेफ, उपलब्ध कराएंगे आक्सीमीटर और आक्सीजन सिलेंडर

0
1100

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण में लोगों की समस्याओं को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है। सेफ सोसायटी ने गरीब और जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार आक्सीजन सिलेंडर और आक्सीमीटर उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। सेफ सोसायटी के डायरेक्टर विश्व वैभव शर्मा ने बताया कि रोजाना मरीजों को सलाह देने के लिए चार डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है। मोबाइल नंबर 9839708555 पर काल करके डॉक्टरों की टीम से पीड़ित सलाह ले सकते हैं। इतना नहीं, दवा न खरीद पाने वाले लोगों को भी सेफ सोसायटी की टीम दवा उपलब्ध कराएगी।

इन डॉक्टरों की टीम देगी जानकारी
डॉ. ओम प्रकाश त्रिपाठी (बीएएमएस, सामान्य चिकित्सक)
डॉ. राकेश कुमार वर्मा (बीएएमएस, सामान्य चिकित्सक)
डॉ.राकेश त्रिपाठी (सामान्य चिकित्सक, एनआरएचएम कंसलटेंट)
डॉ. अमन राहुल (एमबीबीएस)

आक्सीमीटर और आक्सीजन सिलेंडर की सुविधा
सेफ सोसायटी के सदस्य लोगों को आक्सीमीटर और आक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया कराएंगे। सेफ सोसायटी ने 20 खाली सिलेंडर का इंतजाम किया है। कोई भी जरूरतमंद आवश्यक कार्रवाई के बाद सिलेंडर ले जा सकता है। सिलेंडर खाली होने पर क्रमवार दूसरे पीड़ितों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। सेफ सोसायटी आक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने की तैयारी भी कर रही है।

इस्तेमाल के लिए गरीबों को देंगे आक्सीमीटर
विश्व वैभव ने बताया कि बहुत से लोग आक्सीमीटर खरीदने में सक्षम नहीं है। मार्केट में इसकी शार्टेज बताकर महंगे दामों में बेचा जा रहा है। इसलिए हमारी संस्था लोगों को आक्सीमीटर भी उपलब्ध कराएगी। आवश्यकतानुसार लोगों को आक्सीमीटर दिया जाएगा। इसके लिए अपने गांव के एएनएम से एक पत्र लिखवाकर देना होगा। मरीज के ठीक होते ही आक्सीमीटर को सेनेटाइज और सुरक्षित करके दूसरे को दे दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण जारी रहने तक यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

“कोविड काल में सभी को हेल्प की जरूरत है। तमाम ऐसे लोग हैं कि जिनके पास इन संसाधनों को जुटाने के पैसे नहीं है। ऐसे में उनकी मदद की जाएगी। यह प्रक्रिया क्रमवार जारी रहेगी। अभी तक 60 से अधिक लोगों को मदद पहुंचाई जा सकी है।”
– विश्व वैभव शर्मा, डायरेक्टर सेफ सोसायटी

Leave a Reply