गोरखपुर। सहजनवां क्षेत्र के कनपुरवा खौरिया खड़ंजा पर युवक की हत्या करके बदमाशों ने लाश फेंक दी। मंगलवार की सुबह टहलने गए लोगों ने शव देखकर शोर मचाया। व्हाट्सएप ग्रुप पर युवक की फोटो वायरल होने पर उसकी पहचान संतकबीर नगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद, कटबंध निवासी बालेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई। वह सूद और प्रापर्टी का कारोबार करता था। बरदहिया बाजार में सूद पर लोगों को रुपए देता था।
प्रधान ने दी पुलिस को सूचना, व्हाट्सएप से पहचान
रिठुआखोर-कुवाबार मार्ग पर कनपुरवा खौरिया खड़जे के किनारे मंगलवार की सुबह अज्ञात युवक का शव देखकर सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी कुवाबार के प्रधान शिवशंकर दयाल ने पुलिस को दी। सूचना पर सहजनवां के प्रभारी थानेदार देवेंद्र लाल फोर्स के साथ पहुंचे। सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल तस्वीर को देखकर बड़े भाई संदेश ने युवक की पहचान की। घटना की जानकारी मिलने पर कैंपियरगंज के सीओ आईपीएस राहुल भाटी, फोरेंसिक और डाग स्क्वॉयड टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक के पास से पर्स में रखा 250 रूपया नकद और एक डायरी मिली। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या करके शव छिपाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया। बालेंद्र के घर से घटनास्थल की दूरी करीब 20 किलोमीटर है।
बरदहिया मॉडल शॉप पर देखा गया था बालेंद्र
बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम चार बजे बालेंद्र अपनी बाइक से निकला था। रात 8 बजे के आसपास उसे खलीलाबाद के बरदहिया मॉडल शॉप पर अपने फुफेरे भाई संतकबीरनगर जिले के सीहटीक निवासी युवक सहित दो— तीन लोगों संग देखा गया था। उसने फोन करके बताया था कि वह रात में काफी देर से आएगा. चार भाइयों में बालेंद्र सबसे छोटा था। उसके पिता फौज से रिटायर हुए हैं। तबियत खराब होने पर तीन दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थानेदार देवेंद्र लाल ने कहा कि भाई संदेश की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
