Categories: CoronaNews

84 नए कोरोना मरीज मिले, कैंट थाना के एसएसआई सहित तीन पॉजिटिव

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। जिले में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। पहली बार जिले में एक साथ 84 मरीज मिले हैं। इनमें शहर के 60 और ग्रामीण क्षेत्र में 24 पॉजिटिव मरीज हैं। खास बात यह है कि इन मरीजों में 90 प्रतिशत युवा हैं। संक्रमितों में आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिक, एमजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक, कमिश्नर के पीए की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं। शहर के तारामंडल, पुलिस लाइंस, बशारतपुर, हुंमायुपुर, रामजानकी नगर, शाहपुर, रहमतनगर, हनुमान चौक, बसंतपुर, जटेपुर, राजघाट, रसुलपूर, मोहद्दीपुर आरपीएप कॉलोनी, मियां बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों के सहजनवां में छह, गोला में पांच, पिपरौली में 12 और पिपराइच में एक मरीज पाए गए हैं। अब जिले में मरीजों की कुल संख्या 632 हो गई है। इनमें 17 की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने की है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में आरएमआरसी सीनियर वैज्ञानिक और आरएमआरसी के लैब टेक्नीनिशियन पॉजिटिव पाए गए। सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। इन क्षेत्रों में सैनिटाइज कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

कैंट के एसएसआई, मुंशी-दीवान कोरोना पॉजिटिव
कैंट थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर और दो मुंशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सर्दी और बुखार की शिकायत पर शनिवार को इनकी जांच कराई गई थी। रिपोर्ट आने के बाद से थाने के कार्यालय को सील करके सेनेटाइज कराया जा रहा है। एसएसआई की तबीयत शुक्रवार की शाम को बिगड़ी थी। शनिवार की दोपहर में उनके साथ ही कार्यालय में तैनात दो मुंशी ने जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शाम को तीनों लोगों को टीवी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। एसएसपी के निर्देश पर कैंट थाना प्रभारी और उनके हमराहियों की भी जांच हुई जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।

पु‌लिस लाइंस में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव
पुलिस लाइंस में पहली बार एक साथ 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पूर्व पुलिस लाइंस का एक सिपाही पॉजिटिव मिल चुका है। इसके बाद से पुलिस लाइंस में एक साथ कईयों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। पॉजिटिव पाए गए लोगों की उम्र 23, 22, 29, 23, 28, 22, 24, 22, 22, 23 है। इसके बाद से इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

यहां से इतने मरीज
सदर – 54
सहजनवां -06
गोला – 05
चरगांवा – 06
पिपरौली -12
पिपराइच -01

शहर में यहां मिले मरीज
1 मरीज़ – तारामंडल गोरखपुर
10 मरीज़ – पुलिस लाइंस गोरखपुर
1 मरीज़ – हुमायूंपुर
2 मरीज़ – रामजानकी नगर
1 मरीज़- मझगांवा, जगतबेला
6 मरीज़ – रहमत नगर, गोरखपुर
1 मरीज़ – हनुमान चौक राजघाट
2 मरीज़ – बसंतपुर गोरखपुर
1 मरीज़ – हुसैनाबाद गोरखनाथ
1 मरीज़ – जटेपुर उत्तरी, हनुमान मंदिर, गोरखनाथ
1 मरीज़ – हुसैनगंज, मिर्जापुर
2 मरीज़ – मियां बाजार, गोरखपुर
1 मरीज़ – निजामपुर, गोरखपुर
2 मरीज़ – मिर्ज़ापुर, गोरखपुर
3 मरीज़ – हुमायूंपुर, गोरखपुर
4 मरीज़ – कृष्णा हॉस्पिटल, गोरखपुर
1 मरीज़ – गोकुल लॉन, गोरखपुर
1 मरीज़ – गीता प्रेस, गोरखपुर
1 मरीज़ – रेलवे अस्पताल, गोरखपुर
2 मरीज़ – आरपीएफ कॉलोनी, मोहद्दीपुर गोरखपुर
1 मरीज़ – राजगंज उत्तरी, गोरखपुर
1 मरीज़ – डेयरी कॉलोनी, बिछिया
1 मरीज़ – चिलुआताल, गोरखपुर
1 मरीज़ – बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैम्पस
1 मरीज़ – हाईडिल गेट, बीआरडी मेडिकल कॉलेज
1 मरीज़ – माधोपुर, सुभाषचंद्रबोस नगर, गोरखपुर
1 मरीज़ – रसूलपुर, गोरखपुर
1 मरीज़ – राजघाट, गोरखपुर
एक ही परिवार के छह लोग संक्रमित
पिपरौली के बेलवाडाढ़ी गांव में एक ही परिवार के छह लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से गांव में हड़कंप मच गया है। इनमें छह साल की एक मासूम, 46 साल और 54 साल की महिला शामिल है। जबकि एक एक 75 वर्षीय बुजुर्ग, 43 साल का व्यक्ति और 55 साल का एक व्यक्ति शामिल है। जबकि इसी गांव के दो बुजुर्ग और पॉजि‌टिव मिले हैं। यह भी एक ही परिवार के हैं। दोनों की उम्र 80 साल है। इसी गांव का 20 साल का युवक भी संक्रमित मिला है। जबकि इसी क्षेत्र के मंगा कोड़ार की 40 वर्षीय व्यकित और महावीर छपरा का 28 साल का युवक पॉजिटिव मिला है। पिपरौली के भीड़ीखीरी में 20 साल का युवक पॉजि‌टिव मिला है। पिपरौली स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह आठ जुलाई को केंद्र पर लगे रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट किया है।

सहजनवां में मिले छह पॉजिटिव
सहजनवां के वार्ड नंबर तीन में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनकी उम्र 45, 50, 42, 20, 38 है। इसमें 45 साल की एक महिला भी शामिल है। सहजनवां का मालूर गांव का 53 वर्षीय व्यक्ति और हरपुर का रहने वाला 35 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिला है। बताया जाता है कि इसके अलावा चरगांवा के बालापार, औरहिया का 42 साल का व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। जबकि गोला के देवकली गांव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर, दिल्ली और चकमहेशपुर का 38 साल का एक व्यक्ति मुंबई से आया था। वहीं राजघाट गोला का 30 साल का युवक पॉजिटिव मिला है। कैंपियरगंज के मोगलहा ग्राम पंचायत में 30 वर्षीय युवक और 14 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजिटिव मिली है। युवक 28 जून को मुंबई से आया था। जबकि किशोरी के परिवार के तीन लोग मुंबई से आए थे। इनमें एक में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। शहर के हरिओम नगर कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन्होंने अपनी जांच निजी लैब में कराई थी।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago