Estimated reading time: 0 minutes
गोरखपुर। सपा के वरिष्ठ नेता जफर अमीन डक्कू रेप केस दर्ज होने से काफी मर्माहत हैं। रविवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि जब तक वह दोषमुक्त नहीं हो जाएंगे। तब तक वह पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पार्टी से संबंधित डिबेट में भी नहीं बैठेंगे। शनिवार को कोर्ट के आदेश पर जफर अमीन डक्कू के खिलाफ कोतवाली में रेप सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज करके कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था।
36 साल से कर रहे राजनीति, बेदाग होने पर करेंगे वापसी
रविवार को जारी बयान में जफर अमीन डक्कू ने कहा कि 36 वर्षों से वह राजनीति में हैं। पर कभी किसी विरोधी राजनीतिक दल, नेता या पार्टी कार्यकर्ता ने उन पर ऐसे सतही आरोप नहीं लगाए। उन्हें इस बात का गर्व है कि राजनीतिक विरोधियों ने उनकी मर्यादा का पूरा ख्याल रखा। लेकिन सुनियोजित और साजिश के तहत परिवार की एक महिला को आगे करके पार्षद ने झूठे आरोप लगवा दिए। इस बात ने उनको काफी आहत किया। इस वजह से पुलिस की विवेचना, अदालत से दोष मुक्त होने तक पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इस दौरान वह किसी तरह के टीवी डिबेट में नहीं बैठेंगे। बेदाग साबित होने के बाद राजनीति में फिर से सक्रिय होंगे।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…