Categories: CrimeNews

गोरखपुर में सोमवार को फिर लागू हुआ डायवर्जन, चार चौराहों पर काम करेगा ट्रैफिक सिग्नल, कई रास्ते किए गए वन – वे, बेतियाहाता में रहने वालों का जारी होगा पास

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। शहर में सोमवार को सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे रूट डायवर्जन लागू रहेगा। कई रास्तों को वन—वे कर दिया गया है। रविवार को बैठक करके एसएसपी ने निर्णय लिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि टीपी नगर, देवरिया बाईपास तिराहा, पैडलेगंज और मोहद्दीपुर में ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। यहां ट्रैफिक संचालन सिग्नल के अनुसार होगा।

इस रास्ते से ही आ-जा सकेंगे व्हीकल
– नौसड़ तिराहा, नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा, छात्र संघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए मोहद्दीपुर होकर जाने दिया जाएगा।
– कूड़ाघाट और कौवाबाग तिराहा की तरफ से मोहद्दीपुर को आने वाला ट्रैफिक मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज चौराहा, छात्र संघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा, मोहद्दीपुर चौराहा से यूनिवर्सिटी चौराहा की तरफ ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
– छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज चौराहा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा, यहां का ट्रैफिक यूनिवर्सिटी चौक से मोहद्दीपुर होते हुए अपने स्थान पर जाएगा।
– यूनिवर्सिटी चौराहा से छात्रसंघ जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। यहां से मोहद्दीपुर होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।
– शास्त्री चौराहा से अंबेडकर चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात कचहरी चौराहा होकर अपने स्थान की ओर जाएगा।
– आंबेडकर चौराहा से नौसड़ की तरफ जाने वाला यातायात आंबेडकर चौराहे से एडीजी आफिस तिराहा से दाहिने मुडक़र बेतियाहाता होते अपने स्थान पर जाएंगे।

यहां की गई बसों के ठहरने की व्यवस्था
– वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें नौसड़ बस अड्डा पर समय 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक खड़ी होंगी।
– लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसड़, पैडलेगंज, मोहद््दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए होते रोडवेज बस डिपो के भीतर खड़ी होंगी।
– कुशीनगर और देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें देवरिया बाईपास से हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो में खड़ी होंगी।
– फरेंदा, महाराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें पादरी बाजार कौआबाग, मोहद्दीपुर यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए रेलवे बस डिपो के अंदर खड़ी होंगी।
– सहजनवां, बड़हलगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें बाघागाड़ा पर खड़ी की जाएंगी।
– देवरिया की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें रामनगर करजहा पर खड़ी होंगी।
– कुशीनगर से आने वाली प्राइवेट बसें जगदीशपुर कोनी पर खड़ी होंगी।
– महराजगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें मेडिकल कालेज के पास खड़ी होंगी।
– सोनौली और फरेंदा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें महेसरा के पास खड़ी होंगी।
– फरेन्दा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसे महेसरा पुल के पास खड़ी होंगी।

यहां से चलाएंगे इलेक्ट्रिक बसें
– कचहरी बस अड्डे की सवारी नौसड़ बस अड्डा जाना चाहती है उनको इलेक्ट्रानिक बस छात्रसंघ पर मिलेगी।
– नौसड़ बस अड्डा से शहर में आने वाली सवारियों के लिये नौसड़ बस अड््डे पर इलेक्ट्रानिक बस उपलब्ध होगी।
– नौसड़ की तरफ से टीपी नगर फलमंडी, रुस्तमपुर चौराहा से बाए मुडक़र बेतियाहाता चौराहा, कालीमंदिर होते हुए मेडिकल कालेज जाने वाला ट्रैफिक टीपी नगर चौराहा, बेतियाहाता चौराहा, कालीमंदिर तिराहा पर अत्यधिक दबाव होने के कारण टीपी नगर चौराहा ,फलमंडी, रुस्तमपुर से बेतियाहाता की तरफ जाने वाला फोर व्हीलर प्रतिबंधित रहेगा। यहां से चार पहिया वाहन टीपी नगर से पैडलेगंज चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, कौआबाग तिराहा तथा पैडलेगंज से छात्रसंघ, यूनिवर्सिटी चौराहा, कौआबाग अंडरपास होते हुए मेडिकल कॉलेज जाएंगे. गोरखनाथ मंदिर जाने वाला यातायात पैडलेगंज चौराहा से छात्रसंघ चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, रोडवेज तिराहा, यातायात तिराहा होते हुए जाएगा।

चार चौराहों पर लाइट से चलेगी ट्रैफिक
शहर के चार चौराहों को सोमवार से ट्रैफिक लाइट के हिसाब से चलाया जाएगा। टीपी नगर, देवरिया बाईपास तिराहा, पैडलेगंज और मोहद्दीपुर में ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन कराया जाएगा। सोमवार से ही यहां पर ऑनलाइन चालान भी किया जाएगा। शाम में अगर ट्रैफिक का दबाव कम रहा तो इसे फ्री कर दिया जाएगा।

बेतियाहाता के लोगों का जारी होगा पास
टीपी नगर, रुस्तमपुर, फलमंडी से बेतियाहाता की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए गए है। इस वजह से वहां पर रहने वालों का पुलिस पास जारी करेगी। पुलिस लोगों के घरों जाकर उनके वाहन नंबर को नोट कर पास जारी करेगी। एसएसपी ने बताया कि लोग खुद भी चौकी, थाने में जाकर लोकल पहचान पत्र देकर पास बनवा सकते हैं।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago