Categories: News

देश को महान, उन्नत और गौरवशाली बनाने के लिए सभी करें अपने दायित्वों का निर्वहन : कमिश्नर

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने झंडारोहण किया। परेड की सलामी ली। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि मानव मूल्यों की समस्त अच्छाई हमारे गणतंत्र में है। देश को महान, उन्नत, गौरवशाली बनाने के लिए हम सभी को अपने दायित्व का पूर्ण रुप से निर्वहन करना चाहिए। हम सभी कानून का पालन दृढ़ता से करें। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि और जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्‍त्री के न पहुंच पाने के कारण कमिश्‍नर ने ध्‍वजारोहन के बाद परेड की सलामी ली।

अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला सम्मान
परेड के बाद स्कूली बच्चों ने राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति, महिला उत्थान सहित अन्य विषयों पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गीत – संगीत के जरिए राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर जमकर तालियां बजीं। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। परेड में एसएसबी, शेरनी दस्‍ता, पीआरवी, डाग स्‍क्‍वाड, फारेंसिक लैब, होमगार्ड, हाक दस्‍ता, अग्निशमन विभाग की टुकड़ियों ने भव्यता का अहसास कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को आईजी राजेश मोदक ने पुरस्कृत किया।
इस दौरान जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी/एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी सिटी सोनम कुमार, एसपी नार्थ मनोज अवस्‍थी, एसपी साउथ अरुण सिंह मौजूद रहे।

गंगोत्री देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर्ष और उल्लास से मना गणतंत्र दिवस

गंगोत्री देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय रहे। व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूनम शुक्ला के निर्देशन, एनसीसी की कार्यक्रम अधिकारी और सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष डॉ. गौरी पांडेय के पर्यवेक्षण में अतिथियों ने भारत मां को नमन करके वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि यह पर्व आत्मचिंतन करने और महान देशभक्तों के सपनों, उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करता है। खेद का विषय है कि आजादी के इतने वर्षों के बाद भी हम आज अपराध, भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी समस्याओं से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बुराईयों को खत्म करने का समय आ गया है।
महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र ने कहा कि हमें अपने भारत देश को एक सफल, विकसित और स्वच्छ देश बनाना होगा। देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, ग्लोबल वार्मिंग, असमानता जैसे चीजों को अच्छी तरह समझकर इन समस्याओं का हल निकालना होगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या शुक्ला ने किया। डॉ. अजय निषाद, त्रियुगी नारायण तिवारी, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल लोरिटा याकूब, उप प्राचार्य डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती प्रत्या उपाध्याय, डॉ.सुषमा मिश्रा, डॉ. कुमुद त्रिपाठी, डॉ.सीमा श्रीवास्तव, डॉ. आशा पाण्डेय, दीपान्जली श्रीवास्तव, समृद्धि कुशवाहा, डॉ. करुणा गुप्ता , प्रीति श्रीवास्तव, आर वाशिंगटन, सत्या शर्मा,अराधना यादव, वन्दना चौधरी, फिजियोथेरेपी के विभागाध्यक्ष एमएल यादव, नित्यानंद तिवारी, उज्ज्वल तिवारी, अशोक सिंह, अर्जुन यादव, संजय तिवारी, अर्जुन यादव, दमयंती मिश्रा, संगीता मिश्रा, सावित्री त्रिपाठी, देवेंद्र चौधरी, सरोज मिश्रा, मोहम्मद नबी, अनिल पांडेय, लक्ष्मी, मंजू, सूरज सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago