Categories: CrimeNews

फलमंडी में लगी आग, 19 दुकानों में रखा लाखों का सामान राख, मुआवजे के लिए व्या​पारियों ने लगाया जाम

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। रामगढ़ताल इलाके फलमंडी में गुरुवार की देर रात आग लगने से 19 दुकानों में रखा डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक कीमत की फल और सब्जी जल गई। दमकल की आठ गाड़ियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। छठ त्योहार के पहले हुई घटना से परेशान व्यापारियों ने मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे गोरखपुर-लखनऊ हाइवे जाम लगाकर प्रदर्शन किया। विधायक विपिन सिंह, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। दुकानदारों को समझाबुझाकर जाम हटवाया। दुकानदारों के नुकसान का आंकलन करके उनको मुआवजा देने के लिए कार्रवाई जारी है।

रात में अचानक उठने लगी आग की लपटें
गुरुवार की रात में 12.30 बजे फलमंडी स्थित विशाल कुमार-रंजीत कुमार एंड कंपनी, रोशन कुमार-विवेक कुमार एंड कंपनी और सिद्धि विनायक एग्रो फर्म से आग की लपटें निकलता देख चौकीदार ने सूचना डायल —112 को दी। उसने दुकानदारों को भी बताया कि आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची तब तक 19 दुकानें जलकर राख हो गईं। दुकानों में रखे फल, लेजर बुक और नकदी भी आग की भेंट चढ़ गए। मंडी में फैल रही आग को बुझाने में दमकल की आठ गाड़ियों को करीब चार घंटे मशक्कत करनी पड़ी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आग लगने कारण की जांच चल रही है।व्यापारियों से जानकारी लेकर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

छठ की तैयारी में मंगाया सामान, हुआ भारी नुकसान
व्यापारियों ने पुलिस—प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि छठ पर्व की वजह से उन्होंने एक दिन पहले ही बाहर से फल मंगाया था। शुक्रवार की सुबह से ग्राहक खरीदारी करने आ जाते। इस वजह से उन्होंने एडवांस में ही फल मंगा लिया। दिवाली होने से सभी कर्मचारी भी घर चले गए थे। आग से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। दुकानदारों की जमा पूंजी एडवांस फल मंगाने में खर्च हो गई थी जबकि दुकानों में रखे लेजर बुक जलने से लेनदेन का हिसाब भी खत्म हो गया। व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार सभी पीड़ितों को मुआवजा मुहैया कराए जिससे वह लोग दोबारा अपनी रोजी—रोटी शुरू कर सकें।

इनका हुआ काफी नुकसान
श्री सिद्धि विनायक फूड एजेंसी, रोशन कुमार-विवेक कुमार एंड कंपनी, सुरेश एंड कंपनी, सोनकर फ्रूट एजेंसी, दयानंद-धनेश प्रसाद एंड कंपनी, राजेश कुमार एंड कंपनी, कुशवाहा फ्रूट कंपनी, विकास कुमार-रितेश कुमार एंड कंपनी, लाल बहादुर एंड कंपनी, छेदीलाल एंड कंपनी, दुर्गा फ्रूट कंपनी, राजेश कुमार-बृजेश कुमार एंड कंपनी, दिलीप कुमार एंड कंपनी, अशोक कुमार सोनकर एंड कंपनी, विशाल कुमार-रंजीत कुमार एंड कंपनी, कृष्णा फ्रूट कंपनी, कल्लूनाथ एंड कंपनी, महाशिव रेड एप्पल एंड कंपनी व शंभू नाथ एंड कंपनी।

आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर भेज दी गई थीं। आग विकराल होने की वजह से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। इसका आंकलन करके रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
डीके सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गोरखपुर

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago