Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के गंगेज चौराहा – अलीनगर रोड पर गुरुवार की रात करीब आठ बजे गैस रीफिलिंग की दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे गैस भर रहे दुकानदार की मौत हो गई। बगल में ऊनी कपड़ा बेच रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दमकल की गाड़ियों ने आग को काबू किया। घटना से आसपास के लोग घंटों दहशत में रहे।
हुमायुंपुर दक्षिणी मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय बांके कसेरा गंगेज चौराहा- अलीनगर रोड पर मंदिर के पास फुटपाथ किनारे टीनशेड में गैस सिलेंडर और स्टोव रिपेयरिंग की दुकान चलाते थे। 25 साल पुरानी दुकान में वह गैस रीफिलिंग भी करते थे।गुरुवार की रात करीब 8 बजे अचानक आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते तभी जोर की आवाज भी सुनाई पड़ी। राहगीर और आसपास रहने वाले लोग सकते में आ गए। घटना स्थल के भगदड़ मच गई। गंगेज चौक पर खड़ी पुलिस पहुंचीं पुलिस ने इलाके की बिजली कटवाकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो आग पर काबू पाया जा सका। आग की चपेट में आने से बांके कसेरा और बगल में ऊनी कपड़े बेच रहे उनके भांजे 50 वर्षीय सुभाष गंभीर रूप से झुलस गए थे। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर ने बांके को मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन, तहसीलदार डॉ. संजीव दीक्षित, सीओ कोतवाली वीपी सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। कुछ लोगों ने सिलेंडर फटने की बात बताई। हालांकि जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…