Categories: EducationNews

फ्री में कोचिंग कराएगा गोरखपुर जिला प्रशासन, जानिए कब और कैसे शुरू होगी आईएएस और पीसीएस की तैयारी

Estimated reading time: 1 minute

• www.chaipanchayat.com/ चाय पंचायत

गोरखपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए जिला प्रशासन प्लेटफार्म उपलब्ध कराने जा रहा है। एक फरवरी से सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कक्षा चलाई जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए कोई भी छात्र आनलाइन आवेदन कर सकता है। गोरखपुर की वेबसाइट gorakhpur.nic.in पर आवेदन भी शुरू कर दिया गया है। इसकी अंतिम तिथि 28 जनवरी तय है।
मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन के मार्गदर्शन में यह पहल की गई है। आवेदन करने वाले छात्रों की काउंसिलिंग अगले दिन ही हो जाएगी। पहली काउंसिलिंग 22 जनवरी को होगी। काउंसिलंग रोज सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक विकास भवन सभागार में चलेगी।
नार्मल परिसर में हो रहा कोचिंग सेंटर का निर्माण
सीडीओ ने बताया कि आईएएस-पीसीएस की तैयारी के लिए नार्मल परिसर में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर के भवन का निर्माण अंतिम चरण में है। यहां 200 छात्रों को सुविधा मिलेगी, 100 छात्रों के लिए छात्रावास की भी सुविधा उपलब्ध होगी। जब तक यह केंद्र शुरू नहीं हो जाता, नि:शुल्क कक्षा विकास भवन सभागार में चलेगी। उस दौरान किसी भी बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा।

काउंसिलिंग से होगा चयन

आवेदन करने वाले छात्रों का चयन काउंसिलंग के जरिए होगा। उनकी रुचि के जरिए सिविल सर्विसेज, बैंकिंग, एसएससी, पीसीएस जे सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
शुरू में सामान्य अध्ययन की कक्षा
एक फरवरी से अगले तीन महीने तक सामान्य अध्ययन की कक्षा का ही संचालन किया जाएगा। इसमें जिले में तैनात युवा आईएएस, पीसीएस अधिकारी मार्गदर्शन करेंगे। ये अधिकारी अपने नोट्स भी शेयर करेंगे। जिला स्तर के अधिकारियों के साथ ब्लाकों पर तैनात बीडीओ भी इसमें सहयोग करेंगे। इसके साथ ही गोरखपुर विश्वविद्यालय और अन्य विषय विशेषज्ञों से भी सहयोग लिया जाएगा।
शुरू होगी नि:शुल्क लाइब्रेरी
जिले में प्रतियोगी छात्रों के लिए चार नि:शुल्क लाइब्रेरी शुरू होने जा रही है। राजकीय जुबिली इंटर कालेज परिसर में स्थापित राजकीय लाइब्रेरी, नगर निगम में लाइब्रेरी को ठीक किया गया है। इसी तरह नार्मल परिसर और विकास भवन में भी लाइब्रेरी शुरू की जा रही है। यहां हर तरह की प्रतियोगी किताबें एवं पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी।
किताबों के रूप में कर सकते हैं सहयोग
प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए शुरू की जा रही लाइब्रेरी में आमजन भी अपना सहयोग कर सकते हैं। जिले के अधिकारी अपनी किताबें यहां दान कर रहे हैं। सीडीओ ने अपील की है कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोग लाइब्रेरियों के लिए किताबें दान कर सकते हैं। इसके लिए विकास भवन में संपर्क किया जा सकता है।
कौशल विकास पर रहेगी नजर
सीडीओ ने गुरुवार की सुबह कौशल विकास के ट्रेनिंग पार्टनरों के साथ बैठक कर सख्त हिदायत दी कि संख्या गिनाने की बजाए गुणवत्ता पर ध्यान दें। यहां 24 प्रशिक्षण केंद्र काम कर रहे हैं। हर केंद्र पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को नौकरी दिलाने तक फालो करना होगा। हर छात्र के बारे में विवरण रखना होगा। उन्होंने बताया कि छात्रों को करियर काउंसिलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं प्रशिक्षण के लिए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि, गोरखपुर विवि और अन्य शिक्षण संस्थानों से भी सहयोग लिया जाएगा। सीडीओ ने कहा कि सफाईकर्मियों के बच्चों को भी पढ़ाई में मदद की जाएगी। इसके साथ अन्य कर्मचारियाें को भी सहयोग दिया जाएगा।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago