Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर चर्चा में रहने वाले सिपाहियों की गलती भारी पड़ गई। वर्दी में डांस का वीडियो वायरल होने पर गोला थाने में तैनात दोनों सिपाहियों को एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने लाइन हाजिर कर दिया है। एक बर्थ डे पार्टी में खाने के बाद दोनों ने डांस करते हुए वीडियो बनाया था।
वीडियो बनाने का शौक, सुर्खियों में रहते दोनों सिपाही
गोला थाने के हलका तीन में विवेक कुमार चार में प्रदीप कुमार तैनात थे। टिॅक- टॉक पर वीडियो बनाना उनका शौक है। दोनों अक्सर वीडियो बनाया करते हैं। लेकिन इस बार वर्दी में वीडियो बनाकर विभागीय कार्यवाही में फंस गए। पुलिस मैन्युअल अनुसार वर्दी पहन कर डांस या कोई वीडियो नहीं बना सकते हैं। अतिउत्साही सिपाहियों ने स्टार बनने के चक्कर मे वीडियो बनाया तो खुद ही उसे वायरल कर दिया। मामला थाना पर आने के एसओ ने बतौर सजा सिपाहियों को हलका से हटा दिया। फिर भी यह मामला दबा नहीं और हरियाणा के टिक -टॉक स्टार की एक कर्मचारी को पिटाई करने का वीडियो वायरल होने पर ये भी सामने आ गया।एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव को किसी ने इसकी जानकारी दी। एसपी ने कहा कि अगर वर्दी में वीडियो बनाया है तो असंवैधानिक है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वीडियो देखने के बाद एसपी साउथ ने एसएसपी डा. सुनील गुप्ता को रिपोर्ट दी। शुक्रवार की रात दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…