Estimated reading time: 0 minutes
गोरखपुर। जेईई और नीट का विरोध कर रहे सपाइयों पर लखनऊ में लाठी चार्ज का विरोध जताते हुए गोरखपुर में सपा नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय के सामने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने कहा कि सपा युवा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर घनघोर लाठी चार्ज करना लोकतंत्र के विरुद्ध है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है। इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है।
लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में गोरखपुर समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के वर्तमान और निवर्तमान जिला, महानगर अध्यक्षों के नेतृत्व में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान राहुल यादव जिलाध्यक्ष युवजन सभा, एहतेशाम खान जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, चर्चिल अधिकारी महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, शब्बीर कुरेशी निवर्तमान युवजन सभा महानगर अध्यक्ष,आजम लारी निवर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, गुड्डू यादव ,नागेंद्र यादव,रोहित सिंह, रंजीत आर्य, अभिषेक यादव सनी,अभय सिंह, नफीस अंसारी, धर्मेंद्र यादव,आफताब अहमद, विनोद यादव, अहमद जुनैद, बबलू यादव, देवांश श्रीवास्तव,राजन गुप्ता,औरंगजेब पठान,नूर मोहम्मद, मोहम्मद अयाज, तवाश लारी,नवाज,अविनाश तिवारी सहित लोग कई लोग मौजूद रहे।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…