Categories: NationalNewsUp

चौरीचौरा शताब्दी वर्ष पर पीएम जारी करेंगे डाक टिकट, शहीदों को नमन कर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को चौरीचौरा पहुंचे। शहीद स्मारक पर उन्होंने अमर शहीदों को नमन किया। ततपश्चात, 4 फरवरी से आयोजित होने वाले शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव पैदा करने का यह बहुत बड़ा अवसर है। आम जनमानस के सहयोग से हमें इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करना है।
दोपहर करीब 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ माईधिया पोखर स्थित रामलीला मैदान पर हेलीकाप्टर से पहुंचे। इसके बाद सड़क मार्ग से शहीद स्मारक जाकर उन्होंने वीर क्रांतिकारियों को नमन किया। शहीद स्मारक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए।

सीएम ने दिए निर्देश
– कार्यक्रम को पूरी भव्यता के आयोजित करते हुए चौरीचौरा आंदोलन से जुड़े शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए शासकीय योजना का लाभ दिया जाए।
– चौरीचौरा रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु रेल मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने का निर्देश देते हुए सीएम ने प्रमुख स्थानों पर चौरीचौरा के इतिहास, लोगो का प्रदर्शन किया जाए।
– शहीद स्मारक की दीवारों पर चौरीचौरा की घटना से जुड़े शहीदों, क्रांतिकारियों और स्वाधीनता संग्राम सेनानियों की पेंटिंग बनवाई जाए।
– स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े इतिहास और साहित्य को संग्रहित करते हुए उनका डिजिटलीकरण कराया जाए।
– शहीद स्मारक तक आने वाली सड़क को ठीक कराया जाए। सफाई के विशेष इंतजाम किए जाएं।


सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को स्वाधीनता की दिशा देने वाले चौरीचौरा की इस घटना का शताब्दी वर्ष पूरा हो रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने चार फरवरी 2021 से लेकर 2022 तक चौरीचौरा शताब्दी वर्ष समारोह मनाने का निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर राज्य स्तर पर दो समितियां गठित की गई हैं। मुख्य आयोजन समिति है जो प्रदेश के राज्यपाल की अध्यक्षता में बनाई गई है। तथा दूसरी कार्यकारी समिति होगी जो मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में काम करेगी। उन्होंने कहा कि चार फरवरी को आयोजित महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक होगा। चौरीचौरा की घटना पर देश के प्रधानमंत्री एक डाक टिकट जारी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार फरवरी से प्रदेश के हर जनपद में स्थित शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। इस मौके पर सांसद कमलेश पासवान, विधायक संगीता यादव, रविकांत तिवारी, अजय सिंह टप्पू, आनंद शाही, राकेश त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago