गोरखपुर के रक्तवीर: “पुलिस मित्र” बढ़ा रहे वर्दी का मान, कमा रहे नाम, अजनबियों से बना रहे खून का रिश्ता

Estimated reading time: 1 minute

● आशुतोष मिश्र
www.chaipanchayat.com
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की मदद में जोन के युवा पुलिस कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। अपनों की रुसवाई के बीच पुलिस वाले जहां वर्दी का फर्ज ​का निभा रहे हैं। वहीं अंजान लोगों के साथ भी खून का रिश्ता जोड़कर मिसाल बन रहे हैं। गोरखपुर के रक्तवीर रोजाना न किसी न​ किसी को खून देकर यूपी पुलिस का मान बढ़ाने में लगे हैं। एक माह के भीतर सिपाही से लेकर दरोगा तक ने करीब 15 अंजान लोगों को ब्लड देकर उनकी जिंदगी बचाने में मदद की। गोरखपुर पुलिस में शामिल इन ​सिपाहियों की सभी सराहना कर रहे हैं।

पुलिस मित्र को देते सूचना, हो जाता ब्लड का इंतजाम
यूपी पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल, दरोगा सहित अन्य लोगों ने पुलिस मित्र नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बना लिया है। इस ग्रुप से जुड़े हुए लोग सोशल मीडिया पर नजर रखते हैं। पूरे यूपी में कहीं पर भी किसी को ब्लड की जरूरत पड़ने पर उनकी मदद के लिए टीम के मेंबर पहुंच जाते हैं। इस ग्रुप से ज्यादातर रेयरेस्ट ब्लड ग्रुप वाले पुलिसकर्मी जुड़े हुए हैं। कोई सूचना आने पर टीम के सदस्य एक फार्म भरवाते हैं। इसके बाद उसे ही ग्रुप के जरिए शेयर करते हुए लोगों से खून देने की अपील करते हैं। यदि पब्लिक के बीच से कोई स्वैच्छिक रक्तदाता नहीं मिला तो पुलिसकर्मी खुद बाहर जाकर ब्लड डोनेट कर देते हैं। कोविड संक्रमण काल में पुलिस कर्मचारियों ने प्लाज्मा भी दिया है.

हर महीने चार से पांच लोगों की हो जाती मदद
​पुलिस मित्र से जुड़े गोरखपुर जोन आफिस में तैनात मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी के दुर्घटना में घायल होने, आपरेशन होने या अन्य किसी जरूरत पर पुलिस मित्र से जुड़े हुए लोग सहयोग के लिए पहुंचते हैं। हमारी टीम मामूली औपचारिकता के बाद लोगों को ब्लड मुहैया कराती है। करीब— करीब हर माह हम लोग चार से पांच लोगों को ब्लड डोनेट कर देते हैं।

टीम में शामिल रेयरेस्ट ब्लड ग्रुप वाले पुलिसकर्मी
पुलिस मित्र से जुड़े कांस्टेबल और दरोगा आमतौर पर किसी भी मदद करते हैं। लेकिन इनकी कोशिश रहती है कि रेयेरेस्ट ब्लड ग्रुप जैसे कि बी निगेटिव, एबी निगेटिव, ओ निगेटिव और ए निगेटिव जैसे ब्लड की जरूरत पर लोगों की मदद की जाए। यूपी डॉयल— 112 में तैनात शिवाबुंज मिश्र, महिला कांस्टेबल अंकिता कुमार, कुलदीप कौर, अविनाश राय, परवेज अहमद, राहुल कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, सुशील कुमार चौधरी, जितेंद्र पांडेय, दरोगा धीरेंद्र प्रताप सिंह, अनूप कुमार तिवारी, पीआरवी जवान यशपाल यादव सहित कई लोग ब्लड डोनेट कर चुके हैं।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago