Estimated reading time: 1 minute
– सांसद ने जताया दुख, चीफ इंजीनियर को फोन पर लगाई फटकार, तत्काल दें मुआवजा
– बिजली विभाग की लापरवाही से हनुमंत नगर मोहल्ले में गई 17 साल के किशोर की जान
गोरखपुर। पादरी बाजार के हनुमंत नगर मोहल्ले में करंट लगने से किशोर की मौत के मामले में सांसद रवि किशन ने गंभीर रुख अपनाया है। घटना के लिए उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता देने को कहा है। सांसद ने चीफ इंजीनियर देवेंद्र सिंह को फोन करके फटकार लगाते हुए कहा कि दूसरी घटना हुई तो बिजली निगम के अधिकारियों की खैर नहीं है। बच्चे की मौत पर सांसद ने गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। नगर विधायक डॉ. राधा मोहनदास अग्रवाल बुधवार को मोहल्ले में पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बधाया। पानी में पैदल चलकर पूरे मोहल्ले की हालत देखी। नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मोहल्ले की दशा सुधारने को कहा। उन्होंने कहा जब पूछा कि नगर निगम कब अपना काम करेगा तो अधिकारी एक दूसरे का मुंह ताकने लगे।
बिजली के जर्जर तारों को बदले बिजली निगम
सांसद ने कहा कि बच्चे की मौत काफी दुखद है। मोहल्ले में पानी लगा हुआ था जिसमें बिजली का जर्जर तार टूट गिरा जिससे एक बच्चे की अकाल जान चली गई। यदि पहले से ठोस कदम उठाया गया होता तो यह नौबत नहीं आती। सांसद ने कहा संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है।
दुर्घटना की सूचना पर आधे घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं काटी गई। इस बात लेकर सांसद ने मुख्य इंजीनियर को काफी फटकारा। उन्होंने कहा कि यह तो हद दर्जे की लापरवाही है। पहले जर्जर तारों को नहीं बदला गया। जबकि बारिश के पहले ही यह काम पूरा होना चाहिए और जब बच्चे को करंट लगने की जानकारी दी गई तो लाइन नहीं काटी गई। सांसद के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि समेंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे थे।
विधायक ने पूछा नगर निगम कब करेगा अपना काम
17 साल के बच्चे की मौत की सूचना पाकर नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल हनुमंत नगर में पहुंचे। सड़क पर दो से ढाई फिट तक पानी लगा हुआ देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने पानी में खड़े होकर नगर आयुक्त, बिजली विभाग के अधिकारियों फोन करके तत्काल सभी को तलब किया। पार्षद अनिल सिंह के साथ नगर विधायक ने पूरे मोहल्ले में करीब दो किलोमीटर घूम—घूमकर हालत देखी। लोगों ने विधायक को बताया कि दो माह से पानी लगा हुआ है। शिकायत करने पर कोई झांकने नहीं आया। पूरे मोहल्ले में बिजली के जर्जर तारों का जाल नजर आया। ट्रांसफार्मर के तार भी पानी में डूबे थे। नगर विधायक ने खड़े होकर नाला खुदाई कराकर पानी निकलवाने का काम शुरू कराया। उन्होंने नगर निगम के मुख्य अभियंता सुरेश चंद्रा और उप नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार सिंह से को निर्देश दिया कि नाला खुदवाकर पंप के सहारे पानी निकलवाया जाए। नगर विधायक ने मोहल्ले में सीसी रोड और नाली बनवाने के लिए 15वें वित्त आयोग से बजट का इंतजाम करने को कहा। जनता की समस्या को देखते हुए तत्काल गिट्टी गिराकर सड़क को आवागमन लायक बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता हवलदार रावत और एसडीओ विवेक सिंह को निर्देश दिया कि तुरंत पांच लाख रुपए का चेक बनाकर पीड़ित परिवार को सौंपा जाए। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों से विधायक ने यह सवाल पूछा कि नगर निगम कब अपना काम करेगा तो अधिकारी एक दूसरे मुंह ताकने लगे।
यह हुई थी घटना, बिलख रहा बच्चे का परिवार
हनुमंत नगर में बरसात का पानी जमा होता है। मोहल्ले में मंगलवार को एलटी लाइन का बिजली का तार बदला गया था। मोहल्ले के लोगों ने दो— तीन अन्य जर्जर तारों को बदलने को कहा तो बिजली विभाग के कर्मचारी सबकी बात अनसुनी करके चले गए।
बुधवार की शाम चार के आसपास वही जर्जर बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया। देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एकौना के पिन्टू पाण्डेय परिवार सहित हनुमंत नगर कालोनी में पांच साल से सुरेन्द्र पांडेय के मकान में किराएदार हैं। दुकान खोलने जा रहे पिंटू के बेटे हर्ष पांडेय पानी में गिरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने कई बार बिजली सब स्टेशन पर फोन किया। बिजली निगम के अधिकारियों को सूचना दी। लेकिन लाइन नहीं कट सकी। आधे घंटे के बाद जब किसी तरह से बिजली कटी तो पानी में हर्ष की लाश मिली। 17 साल के बेटे की मौत से पूरा परिवार टूट गया।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…