Categories: NationalNewsUp

गोरखनाथ मंदिर की पवित्र मिट्टी और धूनी लेकर अयोध्या रवाना हुआ दल

Estimated reading time: 0 minutes

गोरखपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए गोरखनाथ मंदिर से पवित्र मिट्टी और धूनी लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक दल रवाना हुआ। बंधवार को गोरखनाथ मंदिर प्रबंधन के सचिव द्वारिका तिवारी ने मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना करके मिट्टी और धूनी सौंपी। गोरखनाथ मंदिर तक पहुंचने के पहले विहिप कार्यकर्ताओं ने अपने आफिस से गोरखनाथ मंदिर तक भगवान श्रीराम की झांकी निकाली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फेस शील्‍ड लगाए कार्यकर्ता झांकी लेकर गोरखनाथ मंदिर में पहुंचे. गोरक्षनाथ भगवान का पूजन कराकर मंदिर की कुछ मिट्टी और अखंड धूनी ताम्र कलश में रखकर गोरक्षनाथ भगवान की पूजा के पश्चात दल को सौंपा गया।

सौभाग्य की बात, राम मंदिर निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त
इस अवसर पर द्वारिका तिवारी ने कहा कि यह सौभाग्य का अवसर है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया। वहां गोरखनाथ मंदिर की मिट्टी जा रही है। उन्होंने कहा कि राममंदिर आंदोलन से गोरक्षनाथ पीठ का जुड़ाव हमेशा से रहा है। बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि इससे सौभाग्य की क्या बात होग कि विहिप कार्यकर्ताओं को गोरक्षधाम की मिट्टी अयोध्या ले जाने का मौका मिला। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने पूरे विश्व के सामने अयोध्या को एक अद्भुत और अद्वितीय रूप में निखारने का प्रण लिया है। उनके गुरु ब्रहमलीन गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत अवेद्यनाथ का सपना अब साकार हो रहा है। उनकी आंखों में राममंदिर बसता था जिसका भूमि पूजन आगामी पांच अगस्त को होने जा रहा है।

धरती मां का आशीर्वाद जरूरी, राममंदिर नींव में पड़ेगी मिट्टी
दुर्गेश त्रिपाठी ने आगे कहा कि सनातन धर्म शास्त्र के अनुसार किसी भी धार्मिक आयोजन में धरती माता का आशीर्वादा जरूरी है। इसलिए देश की सभी नदियों से जल और ​तीर्थों से मिट्टी लेकर राम मंदिर की नींव में डाली जाएगी। राम मंदिर के जरिए संपूर्ण भारत की एकात्मकता का संदेश भी पूरे विश्च में जाएगा। इसी वजह से मंदिर निर्माण के कार्य में संपूर्ण राष्ट्र की सहभागिता सुनिश्चित कराने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान प्रांत समन्वय प्रमुख विष्णु प्रताप सिंह, महानगर के संयोजक अशोक गुप्ता, अनुराग खेमका, मुकेश दुआ, सुगम सिंह, संजय श्रीवास्तव, गौरव राय और रामानंद मौजूद रहे। कार्यक्रम की अगुवाई विश्‍व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक दुर्गेश त्रिपाठी, विहिप के विभाग संगठन मंत्री अमरजीत, विहिप महानगर अध्यक्ष विजय खेमका और विहिप मंत्री मुकुन्द शुक्ल ने की।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago