बोले रवि किशन: विधायक होने पर इतना गुस्सा आता है तो दे दीजिए इस्तीफा

0
1062

Estimated reading time: 1 minute

सरकार पर जातिगत राजनीति का आरोप लगाना शर्मनाक

गोरखपुर। सांसद रवि किशन ने नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहनदास अग्रवाल का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें। उन्होंने आगे कहा कि विधायक राधा मोहन हमेशा पार्टी विरोधी बातों को तूल पकड़ाकर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। वह गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल में ही फेसबुक और ट्वीटर पर उन्होंने ‘अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है’ कहकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था। वह लगातार पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ सांसद और विधायकों के खिलाफ झूठे आरोपों और बेबुनियादी बातों से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। अभी उनका एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है जिसमें वह साफ-साफ उत्तर प्रदेश सरकार पर जातिगत राजनीति करने आरोप लगा रहे हैं। यह बहुत ही शर्मनाक है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का मनोबल गिरता है। इनके बयानों से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। वह समाज को उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़काने और भ्रमित करने का प्रयास लगातार कर रहे हैं। रविकिशन ने कहा है कि अगर नगर विधायक को पार्टी की नीतियों और कार्यशैली से इतनी ही दिक्कत है तो पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दें।

Leave a Reply