गोरखपुर, चाय पंचायत टीम।
चौरीचौरा कांड के इतिहास में गुम हो गए क्रांतिवीरों की कहानी पर आधारित फिल्म “1922 प्रतिकार चौरी चौरा” की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है।100 वर्ष पहले घटित इस जनक्रांति के ऊपर आधारित ये फिल्म इतिहास में कहीं खो गए क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि है। प्रस्तुतकर्ता रवि शंकर खरे, लेखक निर्देशक अभिक भानु ने इस फिल्म को लेकर काफी शोध किया है। फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोग अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। अभिक भानु कहते हैं ये आइडिया उन्हें प्रधानमंत्री के अभिभाषण से आया कि “ये एक कांड नहीं संग्राम है।”
सांसद रवि किशन निभा रहे भगवान अहीर की भूमिका
चौरीचौरा जनक्रांति के प्रमुख नायकों में से एक क्रांतिकारी भगवान अहीर की भूमिका निभा रहे गोरखपुर सांसद रवि किशन इस किरदार को अपने अभिनय कौशल से जीवंत बना रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अनिल नागरथ, अशोक भंतिया, अजय मलकानी, अनीता सहगल, विजय त्रिवेदी और प्रदेश के अनेक प्रतिभाशाली रंगकर्मी भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। कैमरामैन मनोज गुप्ता हैं। इस फिल्म के आर्ट डायरेक्टर यशवंत देशमुख और सदानंद हैं।
सीएम का मिल रहा आशीर्वाद, निर्माण में पूरा प्रोत्साहन
क्रिएटिव प्रोड्यूसर एवं मीडिया हेड गौरव शंकर खरे ने बताया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के असीम स्नेह प्राप्त है और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन और देश-प्रदेश के अन्य प्रतिष्ठित लोगों का प्रोत्साहन और आशीर्वाद मिल रहा है।
गोरखपुर में कई जगहों पर फिल्म की लोकेशन
फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने भी हमें इस विषय पर फिल्म बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। लोकल मीडिया का भी भरपूर साथ-सहयोग हमें मिल रहा है। चौरीचौरा जनक्रांति के इतिहास और फिल्म का विस्तृत विवरण नई दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका ” गौरवशाली भारत” में विशेषांक के रूप में किया गया जो सभी पटल पर सराहा जा रहा है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर के महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के साथ ही पूर्व मेयर अंजू चौधरी के घर और डीबी इंटर कॉलेज में दिनरात विभिन्न शिफ्ट में चल रही है। कुसम्ही जंगल, गोला बाजार, चौरी चौरा और राप्ती तट पर भी फिल्म के विभिन्न महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग होनी है।
