Categories: Health

नीरज चोपड़ा के सम्मान में किया रक्तदान: रोटरी क्लब युगल और गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक की साझेदारी से जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

Estimated reading time: 0 minutes

गोरखपुर। ट्रैक और फिल्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा मे भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के सम्मान मे रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। गुरुद्वारा जटाशंकर के प्रांगण मे रोटरी क्लब युगल ओर गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड बैंक की तरफ से बृहद रक्त दान शिविर गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को समर्पित किया गया। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 मे 87.58 मीटर भाला फेंककर देश का नाम का रोशन किया है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ .अवधेश अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान स्वयं को निरोगी रखने का सबसे अच्छा उपाय है। किसी भी व्यक्ति के शरीर में रक्त मुख्य अवयव है, रक्त के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है और रक्त की भी अपनी आयु है, उसके बाद नया रक्त उसका स्थान लेता है, इस रक्त का लगातार बनना और शुद्ध रहना अति आवश्यक है। सर्जरी, दुर्घटना, एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया या अन्य गंभीर रोगों में रोगी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए रक्तदाताओं की भीज़रूरत पड़ती है जो स्व— रक्तदाताओं के रक्तदान से पूरी होनी चाहिए।

खुद को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा उपाय
रक्तदान — महादान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी और अग्रणी रक्तदाता सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि रक्त देना दूसरों को स्वस्थ रखने के साथ साथ अपने को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा उपाय है और बड़ा पुण्य का कार्य है ।
प्रसिद्ध समाजसेवी और वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रूप कुमार बनर्जी जिन्होंने 69 बार रक्तदान कर एक आदर्श स्थापित किया है, उन्होंने कहा रक्तदान से नया खून बनता है। अनेक रोगों से बचाव भी होता है। चार व्यक्तियों को जीवनदान मिलता है, तो क्यों हम रक्तदान न करें, क्यों न हम पुण्य के भागीदार बनें, क्यो न हम किसी अनजान व्यक्ति को जीवनदान देने का आत्मिक सुख प्राप्त करें।

हर माह आयोजित होने चाहिए रक्तदान शिविर
रोटरी क्लब गोरखपुर युगल अध्यक्ष रो. अनुराग अग्रवाल ने रोटरी युगल के संकल्प को व्यक्त करते हुए कहा अधिकतम रक्तदान के लिए रोटरी युगल प्रतिबद्ध है, लोगों में रक्तदान को लेकर भय को दूर कर उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित करना ही हमारा लक्ष्य है, हमारा प्रयास है की हर माह रक्तदान शिविरों का आयोजन हो।
सचिव रो. राकेश अग्रवाल ने सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर युवा, रोटरैक्ट क्लब गोरखपुर वारियर्स, अंजना फाउंडेशन के रक्तदाताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया, सबके सम्मिलित प्रयास से ही यह कार्यक्रम सफल हुआ। ब्लड बैंक की कांउंसलर शोभा राय ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए सम्मान स्वरुप की—चेन, मास्क और सम्मान पत्र दिया। रक्तदान शिविर में जशपाल सिंह, पप्पू वर्मा, अनमोल खेमका, विवेक वर्मा, पुष्पा संचित, संजय, उज्जवल के साथ 63 लोगो ने रक्तदान किया। डॉ. हरिशंकर उपाध्याय ने सभी रक्तदाताओं का चिकित्सिय प्ररीक्षण किया जिसमे ब्लड प्रेशर, पल्स, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच भी की गई। कार्यक्रम को तकनीशियन चंद्रेश्वर यादव, घनश्याम पांडेय, रूबी सहित रत्नेश तिवारी, उत्सव पोद्दार, विवेक श्रीवास्तव, सचिन मित्तल, अतुल खेतान, नीलम अग्रवाल, शालिनी अनुराग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago