Categories: CoronaHealthNews

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में गोरखपुर मुस्तैद, 15 सौ से अधिक बेड हुए तैयार

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है। जिले में सरकारी और निजी अस्पतालों में 1500 से अधिक बेड के इंतजाम हैं और इनकी संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है। ऑक्सीजन के पर्याप्त उत्पादन के बावजूद मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इसके बैकअप को और मजबूत करने की दिशा में कार्य योजना बनाई जा चुकी है।

कंट्रोल सेंटर को काल करके पाए बेड की जानकारी
गोरखपुर की तीन इकाइयों में 2600 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन एक बंद यूनिट को भी क्रियाशील कर रहा है। संक्रमितों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क डिग्निटी किट भी दिया जाएगा। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए महेवा थोक मंडी में सामानों के क्रय विक्रय का रोस्टर तय किया गया है। सरकारी क्षेत्र में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 बेड और टीबी हॉस्पिटल में 100 बेड की क्षमता तो है ही, सप्ताह भर में 31 से अधिक निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों के इलाज की मंजूरी दी गई है। एडिशनल सीएमओ डॉ. एनके पांडेय के मुताबिक वर्तमान में 31 निजी अस्पतालों में 916 बेडों पर कोरोना संक्रमितों के इलाज की सुविधा है। संक्रमित के परिजन इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के नम्बरों 9532797104, 9532041882, 0551-2204196 पर फोन कर अस्पतालों में अपने मरीज के लिए आवश्यकतानुसार बेड प्राप्त कर सकते हैं।

कोविड मरीजों को मुफ्त मिलेगी डिग्निटी किट
हॉस्पिटल में भर्ती कोविड मरीजों के इलाज के साथ योगी सरकार उनकी सहूलियत का भी ख्याल रख रही है। मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए सरकार ने पांच करोड़ रुपए की धनराशि अलग से जारी की है। इससे दवाओं, ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था के साथ एल 2 अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए मुफ्त डिग्निटी किट उपलब्ध कराने की भी तैयारी है। इसके उपलब्ध हो जाने से कोरोना संक्रमण का फैलाव भी रुकेगा। डिग्निटी किट में मरीज के लिए बाल्टी, मग, कपड़ा धोने का साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, हेयर आयल, कंघी, टंग क्लीनर, तौलिया, नहाने का साबुन आदि होगा। यह किट मरीजों को फ्री मिलेगी।

मंडी में सामानों के क्रय-विक्रय का रोस्टर बना
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गोरखपुर की महेवा थोक मंडी में सामानों के क्रय विक्रय का रोस्टर तय कर दिया गया है। महेवा मंडी में सब्जी का क्रय विक्रय रात 12 बजे से सुबह 7 बजे तक और गल्ला का क्रय विक्रय सुबह 11 से शाम 6 बजे तक किया जा सकेगा। महेवा की आलू और फल मंडी में कारोबार सुबह सात से दिन में एक बजे तक और मछली मंडी में यह समयावधि सुबह पांच से पूर्वाह्न 11 बजे तक होगी। इससे एक समय मे अधिक भीड़ नहीं जुटने पाएगी। रोस्टर की मॉनिटरिंग के लिए मंडी समिति के कर्मचारियों की ड्यूटी भी तय की गई है।

इन 31 निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज की सुविधा
हास्पिटल बेड
पैनेशिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 96
फातिमा हॉस्पिटल 54
उदय मेडिकल सेंटर 19
आरके इमरजेंसी मेडिकल सेंटर 12
आर्यन हॉस्पिटल 25
दुर्गावती हॉस्पिटल 40
गर्ग हॉस्पिटल 40
प्राइड हॉस्पिटल 30
गोरखपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर 17
बॉम्बे हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर 30
मल्ल मैटरनिटी सेंटर 20
मेडीहब हॉस्पिटल 30
डिग्निटी हॉस्पिटल 45
पीसी हॉस्पिटल 20
न्यू जीवन हॉस्पिटल 20
आरुही हॉस्पिटल 28
कृष्णा हॉस्पिटल सुपर स्पेशिलिटी एंड ट्रामा सेंटर 14
आस्था मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 35
मानसी द मेडिसिटी 20
शाही ग्लोबल हॉस्पिटल 100
विंध्यवासिनी केअर सेंटर 16
स्टार हॉस्पिटल 10
डीसेंट हॉस्पिटल 40
हिन्द हॉस्पिटल 10
जीवनदीप हॉस्पिटल 15
सिटी हब हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर 20
जीवन संगिनी हॉस्पिटल 10
राणा हॉस्पिटल 20
दिव्यमान हॉस्पिटल 20
टाइमनियर हॉस्पिटल 30
पूर्वांचल मेट्रोसिटी हॉस्पिटल 30

इन नियमों का पालन आवश्यक

• दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें।
• अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।
• मॉस्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ में फेसशील्ड भी लगाएं।
• हाथों को साबुन पानी से 40 सैंकेड तक धोएं या सेनेटाइज करें।
• खांसते-छींकते समय मॉस्क, कोहनी या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
• कोविड का लक्षण दिखे तो जांच अवश्य करवाएं।
• 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो कोविड का टीका अवश्य लगवा लें।
• कोविड टीके की दोनों डोज लगने के बाद भी मॉस्क, शरीरिक दूरी और स्वच्छता के नियमों का पालन करते रहें।
• सर्दी, जुकाम और बुखार होने पर खुद से दवा न लें। चिकित्सक के परामर्श से ही कदम उठाएं।
• पौष्टिक भोजन, काढ़े और फलों का सेवन करें। योग व प्राणायाम करें।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago