Categories: News

ऑन लाइन कोरोना टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के नाम पर जालसाज कर रहे काल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Estimated reading time: 1 minute

– किसी अंजान काल पर ना बताएं ओटीपी, सिर्फ गवर्नमेंट और प्राइवेट को किया गया है रजिस्टर्ड

गोरखपुर। कोरोना वैक्सीन की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर जालसाज लोगों के बैंक अकाउंट की डिटेल जुटाकर ठगी कर रहे हैं। इस तरह के मामले सामने आने के बाद एडीजी जोन दावा शेरपा ने सभी जिलों एसएसपी और एसपी को पत्र जारी कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने कहा है कि साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी। गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए कहीं से न तो कोई कॉल की जा रही है और न ही जनसामान्य का पंजीकरण किया जा रहा है। अभी तक सिर्फ सरकारी और निजी क्षेत्रों में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की प्रामाणिक सूची के आधार पर उन्हीं का पंजीकरण हुआ है। अगर पंजीकरण करने के लिए कोई कॉल आए तो किसी भी प्रकार की जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है। टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर जानकारी देने वाले साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ऐसे प्रकरण संज्ञान में आ रहे हैं जिनमें कोविड टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है, हालांकि जनपद में ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है। फिर भी लोगों का सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि फ्रॉड करने वाले कोविड टीकाकरण पंजीकरण के नाम पर फोन करके आधार कार्ड और ई-मेल आईडी का विवरण मांगते हैं। आधार कार्ड का विवरण देने के बाद उसके वेरीफिकेशन के नाम पर ओटीपी की मांग करते हैं। जैसे ही सामने वाला व्यक्ति ओटीपी देता है, आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते से रकम उड़ जाती है। इसलिए टीकाकरण के नाम पर फोन के जरिए कोई भी विवरण मांगा जा रहा हो तो उपलब्ध करवाने की आवश्यकता नहीं है।

नए साल का जश्न मनाएं पर रहें सतर्क, लापरवाही पड़ सकती है भारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नए साल के जश्न में कोविड व्यवहार की ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है। शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग न करने और हाथों की साफ-सफाई पर ध्यान न देने से लोग कोविड की जद में फिर से आ सकते हैं। इसलिए नए साल पर सार्वजनिक स्थानों पर जश्न मनाने से बचें। बिना मॉस्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं। समय-समय पर हाथों को साबुन, पानी या सैनेटाइजर से साफ करते रहें। अगर कोविड का कोई भी लक्षण नजर आए तो तत्काल जांच करवा लें। अगर पास-पड़ोस में कोई विदेश से आया हो तो उसे भी कोविड जांच के लिए प्रेरित करें। लोगों का अभिवादन हाथ मिला कर और गले मिलकर न करें। घर में बाहर से आने वाली चीजों को समुचित तरीके से साफ-सफाई करके ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सहयोग से ही इस बीमारी का उन्मूलन हो पाएगा, इसलिए अभी सभी को सतर्क रहना होगा।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago