Estimated reading time: 0 minutes
गोरखपुर। गोरखनाथ इलाके में खेतान हॉस्पिटल के पास देसी शराब की दुकान के मुनीब के पास रखे 86 हजार रुपए सड़क पर उड़ गए। टेंपो सवार मुनीब के पास पालीथिन में रखे पैसे गिरने पर राहगीर होड़ मचाकर उठा ले गए। रास्ते में रुपए गिरने पर उसने दुकान मालिक और पुलिस को लूट की जानकारी दे दी। मुनीब की हरकत पर दुकान मालिक ने पुलिस अधिकारियों से माफी मांगी। घटना की सूचना पर गोरखनाथ के इंस्पेक्टर और क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल मौके पर पहुंची थी।
मालिक को पैसा देने जा रहा था मुनीब
गुलरिहा के सरहरी बाजार में रिटायर बैंक मैनेजर दुर्गा प्रसाद की शराब की लाइसेंसी दुकान है। गुरुवार को दुकान की बिक्री का पैसा लेकर मुनीब विजय यादव अपने मालिक को देने उनके राजेंद्र नगर, 10 नंबर बोरिंग स्थित आवास पर जा रहा था। टेंपो में सवार मुनीब खेतान अस्पताल के पास पहुंचा। तभी अचानक पालीथिन बैग फटने से उसके रुपए सड़क पर गिरने लगे। अगल—बगल से गुजर रहे लोगों ने रुपए बटोर लिया। पैसे लेकर लोग चले गए। मुनीब ने देखा कि उसकी एक लाख 28 हजार की गड्डी से करीब 85 हजार रुपए गायब हो चुके हैं। इसलिए उसने दुकान मालिक को बताया कि बदमाशों ने पैसे लूट लिए हैं। कर्मचारी से लूट की बात सुनकर दुकान मालिक पहुंचे।
सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस, जांच में सामने आया मामला
गोरखपुर सोनौली हाइवे के बरगदवां, खेतान अस्पताल के पास हुई लूट की सूचना पाकर पुलिस पहुंची। छानबीन में लोगों ने बताया कि टेंपो में बैठे मुनीब के हाथ में झोले से पैसा गिरने पर लोग लेकर चले गए। दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि काफी देर तक लोग पैसे इक्ट्ठा किए। मुनीब ने उनको मना किया लेकिन कोई उसकी बात सुनने को तैयार नहीं था। पैसे पाकर कोई वहां पर पल भी नहीं रुका। सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। दुकान मालिक ने बताया कि 86 हजार रुपए सड़क पर गिरे थे। जिन्हें राह चलते लोग उठा ले गए। गोरखनाथ के थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने कहा कि कोई लूट नहीं हुई है। मुनीब के रुपए सड़क पर गिरकर उड़ने लगे तो पब्लिक उठा ले गई।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…