Categories: CrimeUp

छात्रा ने किया था सुसाइड : जल्द खुलेगा राज, एफएसएल टीम ने विश्वविद्यालय में घटना का किया री-क्रिएशन

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर।  विश्वविद्यालय की छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मंगलवार को लखनऊ से आई एफएसएल टीम ने घटना का री क्रिएशन किया। पता चला कि ट्यूबलाइट के जिस हुक से छात्रा का शव लटक रहा था वह हुक काफी मजबूत है। छात्रा की वजह से दूने का भार वह उठा सकता है। हर एंगिल से जांच करने बाद टीम लखनऊ लौट गई। दो से तीन दिन में रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि एफएसएल टीम इस घटना को लेकर क्या राय रखती है? उधर, पीएम रिपोर्ट के आधार पर इसे आत्महत्या बताया जा चुका है लेकिन परिवारीजन हत्या के आरोप पर अड़े हुए हैं। पिता ने गृह विभाग विभागाध्यक्ष और उनके सहयोगियों पर कैंट थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है।

31 जुलाई को दुप्पटे के फंदे से झूलता मिला था शव

गृह विभान विभाग में स्टोर रूम के पास 31 जुलाई को बीएससी गृह विज्ञान तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका का शव फंदे से लटकता मिला था। लखनऊ से आई एफएसएल टीम ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की। डमी के सहारे टीम ने घटना का री-क्रिएशन किया। मंगलवार की सुबह 9.35 बजे लखनऊ फोरेंसिक साइंस लैब की टीम और स्थानीय वैज्ञानिक अधिकारी की टीम गृह विज्ञान विभाग पहुंची। इस दौरान विवेचक सीओ जगत राम कन्नौजिया के साथ कैंट की पुलिस भी मौजूद रही। घटना के बाद से ही सील चल रहे विभाग और घटनास्थल के स्टोर रूम का ताला खुलवाया गया। टीम द्वारा दीक्षा भवन स्थित छात्रा के परीक्षा कक्ष से लगायत शव स्थल (घटनास्थल स्टोर रूम गृह विज्ञान विभाग) का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रियंका के शव के वजन के बराबर की डमी पर घटना का री-क्रिएशन किया गया। इस दौरान यह जानने का प्रयास किया गया कि ट्यूबलाइट हुक उस डमी का वजन उठाने में सक्षम है या नहीं। घटनास्थल पर एक-एक कदम की माप की गयी। ट्यूबलाइट हुक में लगे फंदे और छात्रा प्रियंका के गले में लगे फंदे, छात्रा की लंबाई, हैंगिंग हुक की ऊंचाई, आदि की इंचटेप से माप ली गई। इस दौरान एक-एक प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई। टीम तकरीबन डेढ़ घंटे विश्वविद्यालय परिसर रही और घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के बाद चली गई। टीम द्वारा दो से तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद पता चल जाएगा कि प्रियंका की हत्या हुई थी या फिर उसने आत्महत्या की थी।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago