Estimated reading time: 0 minutes
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा, जीतपुर में रात में सो रहा बेटा अचानक नींद से उठा और सो रही अपनी मां पर चारपाई की पाटी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बीच—बचाव करने आई बहन और भाई को भी घायल कर दिया। गंभीर हाल महिला को परिजन मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां शुक्रवार की सुबह आठ बजे उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या के आरोपित बेटे के खिलाफ पिता ने तहरीर नहीं दी। गीडा पुलिस ने पड़ोसी से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया। हत्या के आरोप में महिला के बेटे को गिरफ्तार किया। युवक को मानसिक रोगी बताया जा रहा है। इस बात की जांच पुलिस कर रही है।
मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, पुलिस कर रही जांच
बाघागाड़ा, जीतपुर निवासी देवीलाल निषाद के छह बेटे और एक बेटी कन्हैया, सिकंदर, इन्द्र मोहिनी , शनि, रितिक रोशनऔर रोहित हैं। देवीलाल के चौथे बेटे शनि की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह अक्सर घर वालों के साथ मारपीट करता रहता है। गुरुवार को दिन में उसने झगड़ा किया तो मां, भाई और बहन से उसे पीट दिया। मामला किसी तरह से शांत हो गया। रात में परिवार के सभी लोग भोजन करके सो गए। आधी रात को वह अचानक उठकर अपनी मां के कमरे में गया। वहां सो रही मां जानकी देवी (50) वर्ष, बहन इन्द्र मोहिनी (22) वर्ष और भाई रितिक रोशन पर चारपाई की पाटी से हमला कर दिया। घायल कर दिया। शोर सुनकर पास— पड़ोस के ग्रामीण पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जानकी देवी की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की भोर में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय। आरोपित शनि को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…