राष्ट्रपति के लंच में बिखरेगी काला नमक चावल की खुशबू, परोसा जाएगा लिट्टी – चोखा

0
961

Estimated reading time: 1 minute

गोरखपुर। भटहट के पिपरी में प्रदेश के पहले आयुष विवि का शिलान्यास और बालापार सोनबरसा में महायोगी गुरु गोरखनाथ विवि का लोकार्पण करने आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोनबरसा में भोजन करेंगे। उनके लंच के लिए लिट्टी-चोखा, काला नमक चावल और पनीर बेगम बहार परोसने की तैयारी पूरी हो चुकी है। राष्ट्रपति के गोरखपुर आगमन से प्रस्थान तक नाश्ते और दोपहर के भोजन का पूरा मेन्यू तैयार कर लिया गया है। राष्ट्रपति भवन से अनुमति के बाद सारी तैयारी चल रही है। चाय से लेकर भोजन तक में क्या रहेगा? जिम्मेदार को अवगत करा दिया गया है।

एयरपोर्ट पर चाय और फल, सोनबरसा में भोजन
28 अगस्त को एयरपोर्ट आगमन पर सबसे पहले ग्रीन- टी दिया जाएगा उसके बाद मौसमी फल परोसा जाएगा। यहां से प्रस्थान के बाद पिपरी में हाई-टी का इंतजाम किया गया है। यहां ग्रीन टी के बाद ड्राई फ्रूट और फिर मौसमी फल परोसे जाएंगे। यहां से सोनबरसा में भोजन का इंतजाम किया गया है। लंच में राष्ट्रपति को सबसे पहले वेजीटेबल सूप दिया जाएगा। इसके बाद मेन कोर्स में लिट्टी चोखा, दाल तड़का, पनीर बेगम बहार, सेव-टोमैटो करी और सिद्धार्थनगर का ओडीओपी काला-नमक चावल भी थाली में परोसा जाएगा। भोजन के बाद सुगर फ्री अंजीर की खीर दी जाएगी। इन सभी व्यंजनों को बनाने के लिए गोरखपुर के एक निजी होटल को जिम्मेदारी मिली है। यहां सेफ बाहर से बुलाए जा रहे हैं। लंच तैयार करने के समय जिला प्रशासन की खाद्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रहेगी।

यह है पूरा मेन्यू
– आगमन गोरखपुर एयरपोर्ट

हाई-टी
मसाला/ग्रीन/ब्लैक टी
मौसमी फल

पिपरी हाई-टी
हाई-टी
मसाला/ग्रीन/ब्लैक टी
मौसमी फल
ड्राई फूट

सोनबरसा में लंच
वेजीटेबल सूप
ग्रीन सलाद
सादा दही
लिट्टी-चोखा
पनीर बेगम बहार
सेव टोमैटो करी
दाल तड़का
काल नमक चावल

Leave a Reply