Estimated reading time: 1 minute
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में रहने वालों को पाैष्टिक भोजन के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। इनरव्हील क्लब आफ गोरखपुर ने होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था शुरू कर दी है। एक व्हाट्सएप पर भोजन घर पहुंचाया जाएगा। पहले चरण में कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर थाना क्षेत्र में सुबह और शाम भोजन पहुंचाया जाएगा। बाद में इसका दायरा पूरे शहर में बढ़ाया जाएगा।
क्लब की अध्यक्ष कविता नेभानी ने कहा कि कोरोना इतना तेजी से बढ़ रहा है कि परिवार में एक सदस्य को हुआ तो सावधानी न बरतने पर दूसरे भी चपेट में आ जा रहे हैं। कई इलाकों में पूरा परिवार संक्रमित है। होमआइसोलेशन में लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन कमजोरी होने के कारण पौष्टिक भोजन नहीं तैयार कर पा रहे हैं। कई परिवारों को भूखा सोना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए क्लब ने निशुल्क भोजन बनवाकर घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था बनाई है।
इस समय करें व्हाट्सएप
अध्यक्ष कविता नेभानी ने बताया कि सुबह के भोजन के लिए सुबह आठ बजे और रात के भोजन के लिए शाम चार बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
इस नंबर पर करें व्हाट्सएप
कविता नेभानी ने कहा कि कोरोना संक्रमित परिवार को कम से कम एक सदस्य की कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट देनी होगी और पता और मोबाइल नंबर लिखकर बताना होगा। साथ में परिवार में सदस्यों की संख्या भी बतानी होगी।
व्हाट्सएप नंबर – 9682490230, 8400129981, 9648938302
– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…
गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…
गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…
गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…
गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…
— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…