गोरखपुर। राजघाट इलाके के पांडेयहाता के पास मंगलवार की रात पौने 9 बजे स्कूटी सवार दो बदमाशों ने असलहे के बल पर अमृतसर के स्वर्ण कारोबारी से 1.4 किलो सोने के आभूषण लूट लिए। सोने की कीमत करीब 45 लाख रुपए होगी। घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश मोदक, डीआईजी- एसएसपी जोगेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच गए। व्यापारी से पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
खलीलाबाद से कारोबार कर लौट रहे थे शैलेन्द्र
पंजाब, अमृतसर रहने वाले शैलेन्द्र सिंह स्वर्णकारोबारी हैं। वह सोने के आभूषण गोरखपुर सहित अन्य जिलों में बेचते हैं। वह 10 साल से नियमित गोरखपुर आते हैं। शनिवार को वह कारोबार के लिए आए। हालसीगंज के गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरे। सोमवार को उन्होंने गोरखपुर के सर्राफा बाजार में गहनों की बिक्री की।
मंगलवार को घंटाघर में बंदी होने से संतकबीरनगर, खलीलाबाद चले गए। स्वर्ण कारोबारी के अनुसार रात में बचे हुए गहने लेकर बस से वह टीपी नगर पहुंचे। वहां से टेंपो में सवार होकर नार्मल रोड पर पांडेयहाता चौकी के पास उतर गए। फिर पैदल ही हालसीगंज स्थित गेस्ट हाउस जाने लगे।
पीछे से आए दो बदमाशों ने बनाया निशाना
पांडेयहाता से करीब 100 मीटर पहले ही पीछे से आए स्कूटी दो बदमाशों में से एक ने पिस्टल दिखाकर उनके पास से गहनों से भरा झोला छीन लिया। गली में मुड़कर भाग निकले। शैलेन्द्र ने धर्मशाला जाकर इसकी सूचना दी। परिचित कारोबारियों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
घटना के समय गली के मोड़ पर मौजूद 2-3 लड़कों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की। लेकिन असलहा देखकर वो सहम गए। बदमाश गली में फरार हो गए। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि रेकी करके बदमाशों ने वारदात की है। जल्द ही उनको पकड़ लिया जाएगा। संतकबीरनगर जिले की पुलिस भी जांच में लगी है।
