मुंबई में अब का बा, गोरखपुर में होई​ फिल्म क शूटिंग

0
1359

— गोरखपुर में बेव सीरिज बनाने की तैयारी में रवि किशन
— एक यूनिट ने डाला डेरा, खड़राइच में बना रहे फिल्म
— मंगलवार को सहारा स्टेट में होगा एक अन्य फिल्म का मुर्हूत

गोरखपुर। सांसद रवि किशन ने फिल्मों की शूटिंग के अपने वादे को निभाने की पहल कर दी है। वह गोरखपुर में वेब सीरीज ‘क्राइम स्टॉप’ की शूटिंग की तैयारी कर चुके हैं। 500 एपिसोड वाले वेब सीरीज की शुरूआती शूटिंग शहर के विभिन्न लोकेशनों पर होगी। सांसद ने कहा कि गोरखपुर का तेजी से विकास हुआ है। रामगढ़ताल की खूबसूरती ने मुंबई के मरीन ड्राइव को पीछे छोड़ दिया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर, एम्स, खाद कारखाना, रेलवे स्टेशन, चिड़ियाघर, कुसम्ही जंगल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर सहित कई जगहों पर शूटिंग की जाएगी।

भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग का हब बनेगा गोरखपुर
भाजपा सांसद रवि किशन ने बताया कि एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है। सहारा इस्टेट क्लब और रामगढ़ताल के आसपास शूटिंग हुई है। जल्द ही दिनेश लाल यादव निरहुआ, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे भी शूटिंग के लिए गोरखपुर आएंगी। गोरखपुर भोजपुरी कलाकारों की पहली पसंद बनकर उभरा है। इसी महीने एक और भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।


कुसम्ही में चल रही फिल्म की शूटिंग
रेड आई मूवी क्रिएशन के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘रूप मेरे प्यार का’ शुभ मुहूर्त रेलवे स्टेशन के होटल से हुआ था। 22 सितंबर से फिल्म की शूटिंग कुसम्हीं— खड़राइच और माड़ापार में चल रही है। सोमवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद शाही के मकान पर शूटिंग हुई। गोरखपुर के रहने वाले प्रोड्यूसर की इस फिल्म को पूरी फैमिली संग मिलकर देखा जा सकता है। भोजपुरी फिल्म रूप तेरे प्यार का के निर्माता गिरीश्वर दूबे हैं। फिल्म के निर्देशक का छायांकन दिलीप जान का हैं। सह निर्मात्री दीपिका दूबे हैं। कथा पटकथा व संवाद संजय महतो ने लिखा है। संगीतकार कृष्णा बेदर्दी व अनुज तिवारी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, कृष्णा बेदर्दी, शेखर मधुर, निर्मल विवेक का है। फिल्म में मारधाड़ हीरा यादव का है।

टेक्निशियन डीओपी जोगिंदर सिंह हुंदल पाजी हैं। फ़िल्म के प्रचारक रामचन्द्र यादव ने बताया कि मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, गुरु दूबे, मणि भट्टाचार्य, आकांक्षा दूबे, पवन यादव, मनोज सिंह टाइगर, अयाज खान, हीरालाल यादव, डॉक्टर बी एम राय, एस डी गौतम, मालती चौधरी, ललिता पांडेय, विकास, सुरेश पांडेय, दिव्या शर्मा, राजन जी, सतीश देहाती, डॉ. रमेश, संजय महतो, अनुज लाल भोजपुरिया, निखिल जयसवाल, दीपक दीवाना, प्रदीप कुमार, रागिनी यादव, ओजस दूबे, तेजस दूबे, नीरज महतो, निखिल सागर, टी एन पाठक, प्रदीप कुमार भोजपुरिया, मन्नू मलिक हैं।


मंगलवार को सहारा स्टेट में होगा फिल्म का मुहुर्त
सहारा स्टेट के सहारा क्लब में 29 सितंबर, मंगलवार को फिल्म ‘जिंदगी बन गई हो तुम’ का महूर्त शेड्यूल है। डाइरेक्टर अरूण राज ने बताया कि शुभम तिवारी, गणेश गुप्ता, ​गोरखपुर शहर की रहने वाली रीतू सिंह, देव सिंह, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, सोनम तिवारी, किरन यादव, जय नीलम, ​नीवेश त्रिपाठी इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं। प्रोड्यूसर किशोर यादव हैं जबकि ​ले​खक राकेश त्रिपाठी, डाइरेक्टर आफ फोटाग्राफी माही जी, गीत—संगीत विनय विहारी के हैं।

गोरखपुर में मिलता सहयोग, खूबसूरत लोकेशन मौजूद
सितंबर माह में कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है। अक्टूबर और नवंबर में भी कई निर्माता— निर्देशकों ने गोरखपुर में शूटिंग के लिए लोकेशन हंट किया है। फिल्म यूनिट के ठहरने से होटलों संचालकों को रोजगार मिला है। लोकल कलाकारों को काम भी मिल रहा है। गोरखपुर के पास— पड़ोस बस्ती, संतकबीर नगर सहित कई जगहों पर फिल्मों की शूटिंग चल रही है। गोरखपुर के रहने वाले निर्देशक सुनील मांझी, पूजा सहित अन्य कलाकार पिछले एक पखवारे से फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।

रिपोर्ट — चाय पंचायत टीम

Leave a Reply