सीएम योगी ने ली पीपीगंज के ओम अग्रहरि की सुधि, समुचित इलाज और आर्थिक सहायता के निर्देश

0
136

गोरखपुर/ लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के पीपीगंज निवासी पूर्व पार्षद ओम अग्रहरि के समुचित इलाज और आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी से ओम अग्रहरि की पत्नी ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। ओम अग्रहरि का लखनऊ के केजीएमयू के आईसीयू में गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है। उनके इलाज के लिए पैसे की कमी होने पर स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया है।
पीपीगंज के वार्ड नंबर छह निवासी ओम अग्रहरि की पत्नी शिब्बू देवी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा है कि ओम अग्रहरि को 19 अगस्त को गोरखपुर में भर्ती किया गया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें लखनऊ 28 अगस्त को रेफर कर दिया गया। उन्होंने पत्र में कहा है कि हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है और परिवार में चार छोटी बच्चियां और दो छोटे बेटे हैं। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह लखनऊ के केजीएमयू में इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं। जिस कारण पति का जीवन संकट में है। उन्होंने सीएम योगी से पति के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने की गुहार लगाई थी। इसकी जानकारी होते ही सीएम योगी ने तत्काल अफसरों को समुचित इलाज और आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इससे पूर्व इलाज में पैसे की कमी होने पर स्थानीय स्तर पर दर्जनों लोगों ने बढ़ चढ़कर ओम अग्रहरि की मदद की। यहां बता दें कि बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज के पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी रहे ओम अग्रहरि शुरुआत से ही हिंदू युवा वाहिनी से भी जुड़े रहे हैं।

Leave a Reply