Categories: CoronaCrimeHealthUp

संकट अभी टला नहीं, सभी रहे सतर्क : एडीजी अखिल कुमार

Estimated reading time: 1 minute

— मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

— कोरोना काल में मीडिया के कार्यों की सराहना, सबने बढ़ाया मान

गोरखपुर। कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया एकजुट होकर युद्ध लड़ रही है। इसमें हमारे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने इन सभी योद्धाओं को सम्मानित कर सबका मान बढ़ाया है। अभी हम भयावह स्थिति से बाहर निकल आए हैं लेकिन संकट पूरी तरह से टला नहीं है। सभी लोग वैक्सीन लगवाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।


ये बातें एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने कहीं। वह बुधवार को बैंक रोड स्थित होटल विवेक में मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की ओर से आयोजित कोरोना योद्धा सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संक्रमण काल में कोरोना योद्धाओं ने जो कार्य किए वह सबके लिए अनुकरणीय है। इसे सबको बताने की जरूरत है, ताकि लोग इनसे प्रेरणा ले सकें।
मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात काम करने वाले सभी फ्रंट लाइन वर्कर और मीडिया कर्मियों के कार्यों की सराहना की। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान कई ऐसे मामले आए जब अस्पताल में भर्ती लोगों को खून नहीं मिल रहा था। परेशान लोगों ने सहायता मांगी तो पुलिसकर्मियों ने खून देकर उनकी जान बचाई। नगर निगम की टीम ने भी बखूबी अपना काम किया। सफाईकर्मी हमारे लिए देवता से कम नहीं है।
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा जब मैंने ज्वाइन किया तब कोरोना संक्रमण चरम पर था। नगर निगम के अफसर, कर्मचारी, प्रवर्तन बल और सफाईकॢमयों पूरी टीम की मदद से इस चुनौती से निपटा गया। आगे की चुनौतियों को लेकर हम तैयार हैं।

इनको किया गया सम्मानित
– दिनेश कुमार पी, एसएसपी
– अविनाश सिंह, नगर आयुक्त
– सोनम कुमार, एसपी सिटी
– राजेश सिंह, एडीएम फाइनेंस
– डा. सुधाकर पांडेय, सीएमओ
– डा. वीएन अग्रवाल
– डा. रत्नेश तिवारी
– डा. गगन गुप्ता
– डा. डीके राय
– गौतम गुप्ता, आपदा विशेषज्ञ
– फादर साबू, निदेशक फातिमा हास्पिटल
– प्रांजल तुलस्यान, नाइन फाउंडेशन
– राजेश मणि, मानव सेवा संस्थान
– करुणेश द्विवेदी – सामाजिक कार्यकर्ता
– राजेश नेभानी, थोक वस्त्र वेलफेयर सोसायटी
– आरजे प्रीति, रेडियो सिटी
– इत्यानन्द पांडेय, जटेपुर चौकी प्रभारी
– शैलेश मणि त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता
– अखिलेश पांडेय
– शिवहर्ष द्विवेदी
– नीरज श्रीवास्तव
– संजीव चंद
– टीम पुलिस मित्र
– उमेश वर्मा
– प्रेम पराया

मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष अरविंद राय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मुमताज खान और वरिष्ठ पत्रकार प्रेम पराया ने किया। इस अवसर पर कमलेश सिंह, एसपी सिंह, मुनव्वर रिजवी, एसके पांडेय, मोहम्मद इमरान, जेपी दुबे, आशुतोष मिश्र, डॉ. राम प्रताप विश्वकर्मा, रामगोपाल द्विवेदी, उमेश पाठक, गजेंद्र त्रिपाठी, अभयानंद त्रिपाठी, कंचन, ओंकार द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago