Categories: News

क्लस्टर और सीएफसी के जरिए होगा रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का विकास : सीएम योगी आदित्यनाथ

Estimated reading time: 0 minutes

गोरखपुर। चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने रेडीमेड गारमेंट को ओडीओपी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा क्लस्टर बनाकर रेडीमेड गारमेंट सेक्टर का विकास किया जाएगा, 12 करोड़ रुपए की लागत से कॉमन फैसिलिटी सेंटर ( सीएफसी) भी बनेगा।

रोजगार का जरिया बनेगा रेडीमेड गारमेंट
चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल से सीएम श्री योगी ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए यूपी सरकार की एमएसएमई की स्कीम बहुत अच्छी है। उद्यमियों को इसमें मिल रही रियायतों का लाभ उठाना चाहिए। हमने एमएसएमई के जरिए 12 हज़ार करोड़ रुपए का लोन दिया है। गोरखपुर में दूसरे ओडीओपी उत्पाद के रूप में शामिल रेडीमेड गारमेंट पर चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि इसमें बहुत स्कोप है। यह बड़े पैमाने पर रोजगार का जरिया बनेगा। सीएफसी के माध्यम से नई डिजाइन और उन्नत तकनीक से इस सेक्टर को और समृद्ध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओडीओपी में जिले के पहले उत्पाद टेराकोटा को बढ़ावा देकर हम बाजार में चीन का प्रभुत्व समाप्त कर रहे हैं। नई तकनीकी से तालमेल कर टेरेकोटा की मांग लगातार बढ़ेगी और कलाकारों का काम बढ़ेगा।

किसानों को जागरूक करने में निभाएं भागीदारी
मुख्यमंत्री जी ने कालानमक की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए चैम्बर को भी भागीदारी निभाने को कहा ताकि इसकी मार्केटिंग में कोई दिक्कत ना आए। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को गोबर से बने दीये और कलाकृतियां भेंट की। सीएम ने कहा कि गोबर से बने ये उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल है और इन उत्पादों का प्रयोग सभी लोगों को करना चाहिए। चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विष्णु प्रसाद, अजित सरिया, पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

एमएसएमई की योजनाओं का लाभ उठाएं बुनकर
गोरखनाथ मंदिर में मिलने पहुंचे बुनकरों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसएमई की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सरकार बुनकरों के हित में तमाम योजनाएं चला रही है। रियायत के साथ ऋण की सुविधा उपलब्ध है। बुनकर इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र से संपर्क में रहें। बुनकरों की तरफ से फ्लैट बिजली बिल व अन्य मांगों पर दिया उन्होंने कहा कि बुनकरों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बुनकर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जुनैद अहमद अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था।

कपड़ा व्यापारियों ने भी जताया सीएम का आभार
एक जिला एक उत्पाद ओडीओपी) में रेडीमेड गारमेंट को शामिल करने पर कपड़ा व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। गुरुवार को गीता प्रेस में हुई बैठक में थोक वस्त्र व्यवसाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश निभानी ने कहा कि पूर्वांचल में गोरखपुर रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। स्कूली ड्रेस हो या अन्य कपड़े, इनकी मांग बढ़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेडीमेड गारमेंट को ओडीओपी में शामिल कर पूर्वांचल की समृद्धि की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। इससे रेडीमेड कपड़ों के व्यवसाय में और तेजी आएगी। व्यापारियों और बुनकरों को सहूलियत मिलेगी। इस दौरान महामंत्री संजय अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, अमित जोशी, पवन टिबरेवाल, राजीव कनोडिया, फखरे आलम सहित कई लोग मौजूद रहे।

14.82 लाख कर्मचारियों को बोनस का तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस बहुप्रतीक्षित बोनस की मंजूरी दे दी। योगी के इस फैसले से प्रदेश के 14,82,187 कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इससे राजकीय कोष पर ₹1022.75 करोड़ का व्यय भार आएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Chai Panchayat

खबरें नए गोरखपुर की

Recent Posts

ट्रेन में किट्टू का सफर, बच्चों में कौतूहल, बड़ों का मनोरंजन

– तीन वर्ष के डॉगी ने किया कमाल, 72 रुपये में मिली ‘विशेष सेवा’ –…

2 weeks ago

छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष रेलगाड़ी का संचालन

गोरखपुर। छठ महापर्व सम्पन्न होने के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा को सुगम बनाने के…

3 weeks ago

रंगोत्सव की गंगोत्री : रंगों में सजी संवेदना, सृजन और संस्कृति का उत्सव

गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को “गंगोत्री रंगोत्सव–2025” के अंतर्गत आयोजित “चित्रकला प्रतियोगिता…

3 weeks ago

गोरखपुर में काले धन पर वार, वैशाली एक्सप्रेस से एक करोड़ रुपये बरामद

गोरखपुर । जीआरपी ने काले धन के जाल पर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर…

3 weeks ago

नगर आयुक्त ने किया लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

गोरखपुर। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बृहस्पतिवार को लाल डिग्गी पार्क का निरीक्षण किया।…

3 weeks ago

गोरखपुर में शुरू हुआ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान

— 2003 के बाद पहली बार मतदाता सूची का गहन सत्यापन — 7 फरवरी 2026…

3 weeks ago